मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा हमले के दौरान मोदी पर लगा शूटिंग का आरोप, BJP ने दिया जवाब

पुलवामा हमले के दौरान मोदी पर लगा शूटिंग का आरोप, BJP ने दिया जवाब

रवि शंकर प्रसाद ने पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस के लगाए कई आरोपों का जवाब दिया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:


केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद
i
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद
(फोटो: IANS)

advertisement

पुलवामा हमले के दौरान पीएम मोदी के शूटिंग में व्यस्त रहने के कांग्रेस के आरोप के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस आरोप का जवाब देते हुए कहा कि पीएम उस दिन रामनगर में ऑफिशियल प्रोग्राम में गए हुए थे. उस समय मौसम खराब था फिर भी पीएम ने तुरंत फ्लाइट पकड़ी और वापस आए.

रवि शंकर ने कहा, "शायद कांग्रेस पार्टी को पहले ही मालूम था कि पुलवामा में हमला होने वाला है, लेकिन हमें तो नहीं मालूम था."

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि जब पुलवामा में आतंकी हमला हो रहा था, पीएम उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में प्रचार फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे.

BJP पर शोक न मनाने के आरोप पर ये बोले रवि शंकर

रवि शंकर प्रसाद ने पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस के लगाए कई आरोपों का जवाब दिया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जवानों की शहादत पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा न होने पर भी मोदी सरकार की आलोचना की थी. इस पर रवि शंकर ने कहा, "देश शोक में है. हमारे सारे नेता और मंत्री जवानों के अंतिम संस्कार में गए थे. पार्टी के सारे कार्यक्रम तीन दिन के लिए स्थगित कर दिए गए थे." उन्होंने कहा कि देश चलाना जरूरी है. आतंकवादियों को ये मैसेज न जाए कि उन्होंने देश को रोक दिया है.

कांग्रेस ने मोदी सरकार से सवाल पूछा था कि स्थानीय आतंकियों को सैकड़ों किलोग्राम आरडीएक्स, M4 कार्बाइन और रॉकेट लॉन्चर कैसे मिले?

इस पर रवि शंकर बोले, "पाक पीएम इमरान खान और कांग्रेस प्रवक्ताओं की भाषा काफी हद एक जैसी है. उनकी बातें सुनकर पाकिस्तान बहुत खुश हो रहा होगा. क्योंकि जो सवाल वो कह रहे हैं वही कांग्रेस पूछ रही है." उन्होंने कहा, "पुलवामा हमले के बाद कार्रवाई करते हुए सेना ने 100 घंटे के भीतर इसके मास्टरमाइंड को मार डाला."

कांग्रेस ने पूछा था कि मोदी सरकार के 56 महीनों में 488 जवान शहीद हो गए? नोटबंदी से आतंकी हमले बंद क्यों नहीं हुए? इस पर रवि शंकर बोले, साल 2015 से 2018 तक कश्मीर घाटी में 728 आतंकी मारे गए. जबकि इससे पहले 2011 से 2014 तक 349 आतंकी मारे गए थे. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हमने सेना को फ्री हैंड दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Feb 2019,05:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT