advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी आगरा में होने वाली किसान रैली को लेकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि क्या मोदी आलू किसानों की पीड़ा के बारे में बात करेंगे?
इससे पहले राहुल गांधी ने जयपुर में आयोजित किसान रैली से भी मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद दो दिन के अंदर कर्जमाफी की, जबकि पीएम मोदी चार साल में भी किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाए.
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर उनकी आगरा रैली को लेकर तंज कसा है. राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, “उत्तर प्रदेश के आगरा में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है. आगरा के किसान प्रदीप शर्माजी को 6 महीने की मेहनत से उगाए 19,000 किलो आलू बेचकर सिर्फ 490 रुपये मिले. मोदीजी आज आगरा जा रहे हैं. क्या आपको लगता है कि मोदीजी प्रदीप शर्मा जैसे आलू किसानों की पीड़ा के बारे में बात करेंगे? या आज भी मौसम वही रहेगा...जुमले, तेरे जुमले, झूठे तेरे जुमले.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined