advertisement
पंजाब नेशनल बैंक से 14000 करोड़ रुपए का घोटाला करके देश से भागे नीरव मोदी को जब से लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया है, तब से इस मुद्दे पर सियासी घमासान तेज हो गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को नीरव मोदी के बहाने ट्विटर पर अलग अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाए. राहुल ने दोनों में कई ‘समानताएं’ गिनाईं.
राहुल ने अपने ट्वीट के साथ लंदन के अखबार 'द टेलीग्राफ' के उस वीडियो का लिंक भी शेयर किया है, जिसमें नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर घूमता दिख रहा है.
पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी अपना लुक बदलकर लंदन में रह रहा है. शुक्रवार को ब्रिटिश अखबार 'द टेलीग्राफ' के एक पत्रकार ने नीरव मोदी को लंदन की सड़कों पर घूमते हुए पाया.
पत्रकार ने नीरव मोदी से घोटालों को लेकर कई सवाल पूछे, लेकिन वो सवालों से बचता रहा, और उसने हर सवाल का जवाब मुस्कुराते हुए “नो कमेंट्स” कहकर ही दिया.
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि भारत का भगोड़ा नीरव मोदी अपना लुक बदलकर लंदन में रह रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, नीरव मोदी सेंट्रल लंदन के वेस्ट एंड में एक आलीशान अपार्टमेंट में थ्री बेडरूम फ्लैट में रहता है. टेलीग्राफ के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी का किराया कम से कम 17,000 डॉलर प्रति महीना होगा.
भगोड़े नीरव मोदी की लंदन में मौजूदगी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है, ‘देश का 23,000 करोड़ लूट कर ले जाओ, बगैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर पीएम के साथ विदेश में फोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ के ऐशगाह में जिंदगी बिताओ, बुझो...मैं कौन हूं. अरे छोटा मोदी, और कौन! जब मोदी भए कोतवाल तो डर काहे का...मोदी है तो मुमकिन है.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Mar 2019,10:53 PM IST