पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर भारत से फरार हुआ हीरा व्यापारी नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता नजर आया. लंदन के अंग्रेजी अखबार 'द टेलीग्राफ' के एक संवाददाता ने लंदन की सड़कों पर नीरव मोदी से घोटालों को लेकर कई सवाल पूछे लेकिन नीरव ने हर सवाल का जवाब “नो कमेंट्स” ही दिया.
टेलीग्राफ ने एक वीडियो में दावा किया गया है कि लंदन की सड़कों पर नीरव मोदी जो जैकेट पहन कर आराम से घूम रहा था उसकी कीमत करीब 10, 000 पाउंड है. भारतीय मुद्रा के हिसाब से अगर देखें तो इसकी कीमत करीब-करीब 9 लाख रुपय है. जैकेट ऑस्ट्रिच हाइड ब्रांड की है. यानी ये जैकेट शुतुरमुर्ग के चमड़े से बनी हुई है. देश को हजारों करोड़ों का चूना लगाकर विदेश में आराम से रह रहे नीरव मोदी की जैकेट की कीमत जानकर ट्विटर पर लोगों के कई रिएक्शन आए.
“ऑस्ट्रिच लैदर का कभी नाम ही नहीं सुना”
ट्विटर पर कई लोगों ने लिखा कि आज से पहले तो उन्होंने कभी भी ऑस्ट्रिच लैदर का नाम तक नहीं सुना था.
लोग ये जानकर हैरान थे कि देश के इतने बड़े बैंक में हजारों करोड़ों का घोटाला करने के बाद भी नीरव मोदी कैसे खुले आम लंदन की सड़कों पर घूम रहा है.
“इतनी महंगी होते हुए भी कितनी खराब है”
ऑस्ट्रिच लैदर से बनी इस जैकेट के रेट से तो लोग हैरान थे ही लेकिन ज्यादातर का मानना था कि जैकेट बकवास है.
लंदन में आलीशान अपार्टमेंट में रहता है नीरव मोदी
वीडियो में नीरव मोदी से द टेलीग्राफ का रिपोर्टर सवाल कर रहा है, और नीरव मोदी हर सवाल से बचता और 'नो कमेंट' कहता नजर आ रहा है.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि नीरव मोदी शहर के वेस्ट एंड इलाके में रह रहा है और यहां तक कि उसने हीरे का नया कारोबार भी शुरू कर लिया है. नीरव के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है.
नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण का अनुरोध ब्रिटेन के अधिकारियों के समक्ष पिछले सितंबर से लंबित है. प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में चल रही जांच के सिलसिले में 26 फरवरी को नीरव मोदी और उसकी सहयोगी कंपनियों की 147 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)