मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस की सरकार बनी, तो जरूरत की कई चीजों से GST हटाएंगे: राहुल

कांग्रेस की सरकार बनी, तो जरूरत की कई चीजों से GST हटाएंगे: राहुल

राहुल गांधी ने जीएसटी को आम जनता और छोटे व्यापारियों के लिये नुकसानदेह करार दिया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
राहुल गांधी ने जीएसटी को आम जनता और छोटे व्यापारियों के लिये नुकसानदेह करार दिया
i
राहुल गांधी ने जीएसटी को आम जनता और छोटे व्यापारियों के लिये नुकसानदेह करार दिया
(फोटो: ट्विटर/ INCIndia)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को आम जनता और छोटे व्यापारियों के लिये नुकसानदेह करार दिया है. उन्‍होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता की आम जरूरत से जुड़ी ज्यादातर चीजों को जीएसटी के दायरे से बाहर किया जाएगा. साथ ही उन्‍होंने भरोसा दिया कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा.

राहुल गांधी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी दौरे के दूसरे और अंतिम दिन मुकुटनाथ इंटर कॉलेज, ताला खजुरी गौरीगंज में किसानों की चौपाल में कहा कि जीएसटी से आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है और छोटे व्यापारियों का नुकसान हुआ है.

‘‘कांग्रेस की नीति बिल्कुल साफ है. जैसे ही हमारी सरकार आएगी, हम जीएसटी को बदलेंगे. एक कर होगा. जनता जिन चीजों को ज्यादा इस्तेमाल करती है, उनको हम जीएसटी के दायरे से निकालेंगे. पेट्रोल-डीजल को हम जीएसटी के दायरे में लाएंगे.’’ 
-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अमेठी में किसानों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की(फोटो: ट्विटर/ INCIndia)

'अमीरों का कर्ज माफ, तो किसानों का भी माफ हो'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''अगर सरकार हिन्दुस्तान के सबसे अमीर 15 लोगाों का दो लाख करोड़ रुपया एक साल में कर्ज माफ कर सकती है, तो फिर वह किसानों का कर्ज भी माफ कर सकती है. अभी हाल में कर्नाटक में हमारी सरकार ने ऐसा किया है. हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप सिर्फ किसानों का कर्ज माफ कीजिये. हमारा कहना है कि आप न्याय करिये. अगर आप अमीर लोगों का कर्ज माफ कर रहे हैं तो किसानों का भी माफ कीजिये.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेठी में फूड पार्क बनाने का वादा

राहुल ने अमेठी में फूड पार्क लगाने की अपनी पिछली योजना का जिक्र करते हुए कहा, ''केन्द्र में जब कांग्रेसनीत यूपीए की सरकार थी, तब वह अमेठी में फूड पार्क लगाना चाहती थी. इस पार्क में 40-50 अलग-अलग कारखाने होते. उसमें चिप्स, कैचप, अचार और अन्य अलग-अलग चीजें बनतीं. किसान जो उगाते, उसे फूड पार्क में लाकर बेच सकते थे. मगर मोदी जी की सरकार ने अमेठी से फूड पार्क छीन लिया.''

उन्होंने कहा, ‘‘नोएडा में बाबा रामदेव का फूड पार्क बन रहा है, मगर अमेठी में नहीं बनने दिया. मेरा अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर के किसानों से वायदा है कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, यहां फूड पार्क बनेगा. मैं उसका उद्घाटन करूंगा. आप अपना माल सीधे फूडपार्क में बेच सकेंगे.''

नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के एएसआई अनिल कुमार मौर्य को कांग्रेस अध्यक्ष ने श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की(फोटो: ट्विटर/ INCIndia)

व्यस्त रहा राहुल का दौरा

इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष ने अप्रैल में सुकमा में नक्सलवादियों के हमले में शहीद हुए जवान अनिल कुमार मौर्य के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ ही वे मुंशीगंज में कांग्रेस नेता राम मूर्ति शुक्ला के घर गये और कुछ समय परिवार के लोगों के साथ रहे. कांग्रेस अध्यक्ष ने गौरीगंज के कौहार में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का निरीक्षण भी किया.

उसके बाद वे कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ नेता बैजनाथ तिवारी के घर गये और उनकी पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. कांग्रेस अध्यक्ष ने क्षेत्र में सांसद निधि से बनी पांच सड़कों का लोकार्पण भी किया. इसके पहले, राहुल ने गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में आये फरियादियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - तेज प्रताप बोले, ‘जलने वाले जलते रहें, तेजस्वी को बढ़ते जाना है’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT