advertisement
यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने रोजगार को लेकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा तोड़ने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार ने 14 करोड़ युवाओं को बेरोजगार बना दिया है. उन्होंने कहा कि इकनॉमिक स्ट्रक्चर इतना खराब कर दिया गया है कि अब देश युवाओं को रोजगार देने में सक्षम नहीं है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर वीडियो संदेश जारी कर कहा-
यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेस #RozgarDo कैंपेन सोशल मीडिया पर चला रही है, कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रोजगार पर अपनी राय का वीडियो शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि जुलाई महीने में राहुल गांधी ने ये कहा था कि वो अब से सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए से अपनी बात रखेंगे. इस दौरान उन्होंने आरोप भी लगाया था कि भारतीय मीडिया का एक बड़ा हिस्सा फासीवादी ताकतों के हाथ में हैं. उन्होंने 13 जुलाई को किए गए अपने ट्वीट में लिखा था,
इसके बाद से ही राहुल गांधी कई मुद्दों पर वीडियो के जरिए अपने विचार रख चुके हैं और कई देसी-विदेशी हस्तियों का इंटरव्यू भी कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined