ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया पर फासीवादी ताकतों का कब्जा, वीडियो से रखूंगा विचार : राहुल

राहुल ने पिछले 6 सालों के दौरान पार्टी की जरूरत से ज्यादा आलोचना के लिए कई मौकों पर मीडिया के एक वर्ग की निंदा की है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भारतीय मीडिया के एक बड़े हिस्से पर फासीवादी ताकतों ने कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि वह अपने विचारों को वीडियो के जरिए जनता के साथ साझा करते रहेंगे.

राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा,

आज भारतीय न्यूज मीडिया के एक बड़ा हिस्से को फांसीवादी हितों ने जकड़ रखा है. टीवी चैनल, whatsapp फॉरवर्ड और गलत खबरों से नफरत भरा नेरेटिव फैलाया जाता है. झूठों का ये नेरेटिव भारत को बांट रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा, "झूठ का नैरेटिव भारत को तोड़ रहा है. मैं हमारे करेंट अफेयर्स, इतिहास, मौजूदा संकट को स्पष्ट करना और उनतक पहुंचाना चाहता हूं, जो सच्चाई में विश्वास करते हैं. कल से मैं, आपके साथ वीडियो के जरिए अपने विचार साझा करूंगा."

पहले भी मीडिया एक वर्ग की आलोचना कर चुके हैं राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले छह सालों के दौरान पार्टी की जरूरत से ज्यादा कथित आलोचना करने के लिए कई मौकों पर मीडिया के एक वर्ग की निंदा की है.

इससे पहले उन्होंने लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर आठ जून को ट्वीट किया था, "मीडिया भयभीत है. लगता है सच्चाई दबाई जा रही है. लेकिन यह भारतीय सेना के हरेक अधिकारी और सैनिक के रक्त में बह रहा है. उन्हें पता है कि लद्दाख में वास्तव में क्या हो रहा है."

पिछले कुछ महीनों से राहुल गांधी कारोबारियों, एक्सपर्ट से इंटरव्यू कर उसे सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. अब उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में कहा है कि वो 14 जुलाई से करेंट अफेयर्स, इतिहास और मौजूदा संकट पर वीडियो शेयर किया करेंगे. साफ है कि वो अब सोशल मीडिया को कन्वेशनल मीडिया के तौर पर अपनाने के तैयार दिख रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें