मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US: राहुल गांधी बोले- मोदी जी भगवान को समझा सकते हैं ब्रह्मांड में क्या चल रहा?

US: राहुल गांधी बोले- मोदी जी भगवान को समझा सकते हैं ब्रह्मांड में क्या चल रहा?

राहुल गांधी ने कैलिफॉर्निया में कहा कि भारत में कुछ लोग हैं, जिन्हें लगता है कि वो सबकुछ जानते हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेस नेता राहुल गांधी</p></div>
i

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

(फोटो: यूट्यूब स्क्रीनशॉट)

advertisement

अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कैलिफॉर्निया में मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भारत में लोगों को डराया जा रहा है और उनपर सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कैलिफॉर्निया में प्रवासी भारतीयों को अपने संबोधन में कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि राजनीति में इस्तेमाल आने वाले सामान्य उपकरण अब RSS और BJP के कब्जे में हैं. प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए वायनाड से पूर्व सांसद ने कहा कि भारत में कुछ लोग हैं, जिन्हें लगता है कि वो सबकुछ जानते हैं.

'राजनीतिक उपकरण पर RSS और BJP का कंट्रोल'

कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी भारत में राजनीति के सभी उपकरणों को नियंत्रित कर रहे हैं. कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने से पहले उन्होंने महसूस किया कि राजनीति में ऐतिहासिक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले सामान्य उपकरण अब काम नहीं कर रहे हैं.

राजनीति के सामान्य उपकरण से राहुल गांधी का मतलब लोगों से बातचीत और जनसभा से था.

राहुल गांधी ने कहा, "पैदल यात्रा शुरू करने से पहले, हमने पाया कि राजनीति के लिए जिन सामान्य उपकरणों का हम इस्तेमाल करते थे... इस तरह की बातचीत, जनसभाएं, अब काम नहीं कर रही थीं. भारत में राजनीति करने के लिए हमें जिन उपकरणों की जरूरत थी, उन पर बीजेपी और आरएसएस का कंट्रोल था."

'लोगों पर एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा'

भारत के राजनीतिक हालात पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोगों को धमकाया जा रहा है और उन पर एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाता है. कांग्रेस नेता हाल ही में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं से पूछताछ और उनके परिसरों पर छापेमारी का जिक्र कर रहे थे.

"तो हम ये भी पाया कि राजनीतिक रूप से काम करना मुश्किल हो गया था और इसीलिए हमने भारत के सबसे दक्षिणी सिरे से श्रीनगर तक पैदल चलने का फैसला किया."
राहुल गांधी ने कैलिफॉर्निया में कहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'मोदी भगवान को भी समझा सकते हैं'

उन्होंने कहा कि भारत के सभी महान लीडर्स ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि किसी को भी इस धारणा में नहीं रहना चाहिए कि वो सब कुछ जानते हैं.

"गुरु नानक जी, बसवाना जी, गांधी जी जैसे लीडर्स ने इस बात पर जोर दिया कि किसी को इस धारणा में नहीं रहना चाहिए कि आप सब कुछ हैं. ये दुनिया किसी भी व्यक्ति के लिए ये सोचने के लिए कि वो सब कुछ समझता है और सब कुछ जानता है, बहुत बड़ी और मुश्किल है."
राहुल गांधी ने कैलिफॉर्निया में कहा

इसे बीमारी बताते हुए गांधी ने कहा, "यही बीमारी है कि भारत में ऐसे कुछ लोग हैं, जिन्हें पूरा यकीन है कि वो सब कुछ जानते हैं. असल में, मुझे लगता है कि हो सकता है कि वो सोचते हों कि वो भगवान से भी ज्यादा जानते हैं. वो भगवान के साथ बैठकर बातचीत कर सकते हैं और उन्हें समझा सकते हैं कि क्या चल रहा है. और हमारे प्रधानमंत्री ऐसे ही एक शख्स हैं."

"मुझे लगता है कि अगर आप मोदी जी को भगवान के बगल में बिठा देंगे, तो मोदी जी भगवान को समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है, और भगवान भ्रमित हो जाएंगे कि मैंने क्या बनाया है."
राहुल गांधी ने कैलिफॉर्निया में कहा

उन्होंने आगे कहा कि ये मजाकिया लगता है, लेकिन भारत में कुछ लोग हैं, जो 'वैज्ञानिकों को विज्ञान, इतिहासकारों को इतिहास, सेना को युद्ध, वायु सेना को उड़ाना' समझा सकते हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा, "अगर आप हमारे देश को देखें तो पाएंगे कि हमारे देश में किसी भी आईडिया को आत्मसात करने की क्षमता है. भारत ने कभी किसी आईडिया को रिेजेक्ट नहीं किया. हर कोई जो भारत आया है, उसका खुले हाथों से स्वागत किया गया है, और यही वो भारत है जिसे हम पसंद करते हैं, ऐसा भारत जो बाकी दुनिया का सम्मान करता है, भारत जो विनम्र है, भारत जो सुनता है, भारत जिसके मन में स्नेह है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT