advertisement
गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल पर नागरिकता कानून को लेकर जनता को गुमराह करने और दिल्ली में दंगे करावाने का आरोप लगाया है. दिल्ली में बूथ लेवल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "हमने नागरिकता संशोधन विधेयक को संसद में पास कराया तो, केजरीवाल, राहुल, प्रियंका गांधी ने जनता को गुमराह करके दंगे करवाने का काम किया."
अमित शाह ने आगे कहा, 'क्या दिल्ली की जनता ऐसी सरकार चाहती है जो अपने राजनीतिक लाभ के लिए दिल्ली में दंगे कराए?'
दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामकाज पर भी सवाल उठाए. शाह ने कहा, "केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं. अरे आपने कौन सा काम पूरा कर लिया, ये तो बताइए. 5 साल सरकार चलाने के बाद आप अब कामों को शुरु कर रहे हैं."
वहीं सिख दंगों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, 1984 में सिखों का नरसंहार हुआ. कई सिख भाई-बहनों का कत्लेआम कर दिया. कांग्रेस की सरकारें उनके घावों पर मरहम नहीं लगाती थी.मोदी सरकार ने हर पीड़ित को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया और जो दोषी थे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया.
शाह ने आगे कहा, ''दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगने थे, लेकिन नहीं लगे. अनुबंधित शिक्षकों-कर्मचारियों को पक्का करना था, वो नहीं किया. और हम जो देना चाहते थे उसमें भी केजरीवाल रुकावट बने हैं. दिल्ली की जनता अब इन्हें जान चुकी है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined