मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल, राहुल गांधी से मिलेंगे राज ठाकरे

सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल, राहुल गांधी से मिलेंगे राज ठाकरे

UPA एलायंस का हिस्सा बनना चाहते हैं राज ठाकरे

रौनक कुकड़े
पॉलिटिक्स
Updated:
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे
i
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे
(फोटो: Reuters)

advertisement

लोकसभा चुनावों के पहले देश में बनते-बिगड़ते सियासी रिश्तों के बीच जनवरी में एक बड़ी मुलाकात होने जा रही है. एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे अगले हफ्ते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक MNS अध्यक्ष राज ठाकरे अगले हफ्ते अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का कार्ड देने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.

अमित ठाकरे की शादी 27 जनवरी को मुंबई में होनी है. अपने इस दौरे में राज ठाकरे ने राहुल गांधी से मिलने का वक्त मांगा था. राहुल गांधी और राज ठाकरे के बीच मुलाकात भले ही घोषित तौर पर राजनीतिक ना हो, लेकिन दोनो नेताओ की मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. बताते चलें शनिवार को राज ठाकरे बेटे की शादी न्योता देने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री भी पहुंचे थे.

उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे राज ठाकरे. बेटे की शादी में आने का दिया न्योता

कार्टून के बहाने सियासत...

बता दें राज ठाकरे अपने कार्टूनों के जरिए भी राहुल गांधी की तारीफ कर चुके हैं. गुजरात चुनाव के नतीजों के बाद राज ठाकरे ने अपने फेसबुक पेज पर कार्टून बनाया था. इसमें उन्होंने राहुल गांधी के कद को मोदी और शाह से बड़ा दिखाया था.

उनके मुताबिक, भले ही बीजेपी चुनाव जीत गई हो, लेकिन राहुल गांधी के काम को जनता ने पसंद करना शुरू कर दिया है. हाल में हुए राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत का श्रेय भी राज ठाकरे ने राहुल गांधी को दिया था.

राज ठाकरे अपने कार्टूनों में PM मोदी पर निशाना साधकर अपना मत साफ कर चुके हैंफोटो: राज ठाकरे

UPA में शामिल होना चाहती है MNS

राज ठाकरे, उनकी पार्टी एमएनएस को यूपीए गठबंधन का हिस्सा बनाए जाने का प्रस्ताव एनसीपी और कांग्रेस के सामने रख चुके हैं. हालांकि कांग्रेस पहले ही एनसीपी के इस प्रस्ताव को ठुकरा चुकी है. राज ठाकरे की उत्तर भारतीय विरोधी छवि की वजह से कांग्रेस MNS को साथ लेना नहीं चाहती.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार और राज ठाकरे पिछले कुछ महीनो में कई बार साथ नजर आ चुके है.

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि शरद पवार कई राज्यों में बीजेपी विरोधी पार्टियों का गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पवार अगर अपनी इस मुहिम में राज ठाकरे को शामिल करने में कामयाब हो जाते हैं, तो महाराष्ट्र में बड़ा सियासी फेरबदल संभव है.

महाराष्ट्र में राज ठाकरे की छवि एक फायर ब्राण्ड नेता की है. राज ठाकरे की रैलियो में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. चुनावों में राज को उनकी इस छवि का भी फायदा मिल सकता है.

पढ़ें ये भी: बाल ठाकरे की फिल्म पर सेंसर से आखिर क्यों तिलमिलाई शिवसेना?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 05 Jan 2019,09:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT