मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan: अपहरण केस में FIR होने के बाद राज्यमंत्री ने कहा-"CM के पास जाऊंगा"

Rajasthan: अपहरण केस में FIR होने के बाद राज्यमंत्री ने कहा-"CM के पास जाऊंगा"

Rajasthan: राजेंद्र गुढ़ा हाल ही में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत करते नजर आए थे.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजस्थान: अपहरण केस में FIR होने के बाद राज्यमंत्री ने कहा-"CM के पास जाऊंगा"</p></div>
i

राजस्थान: अपहरण केस में FIR होने के बाद राज्यमंत्री ने कहा-"CM के पास जाऊंगा"

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) के सैनिक कल्याण और पंचायती राज राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा और उनके निजी सहायक सहित कुछ लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति का अपहरण करने, उससे ब्लैंक चेक लेने और धमकाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. इस मामले के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है. राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क‍िसी मंत्री पर मुकदमा हो और वह भी राजस्थान के मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना हो ही नहीं सकता क्योंकि गृह विभाग भी उन्हीं के पास है.

मेरी पत्नी ने पहले ही कहा था कि पंगे मत लो. कम से कम वो (मुख्यमंत्री) इस मुकदमे से पहले मेरी जानकारी तो ले लेते कि यह मामला क्या है. एक मंत्री के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए था. मैं उनसे मिलकर बात करूंगा कि एक मंत्री के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करके क्या साबित करना चाहते हैं.
राजेंद्र गुढ़ा, सैनिक कल्याण और पंचायती राज राज्य मंत्री

राजेंद्र गुढ़ा उन 6 विधायकों में से एक हैं, जिन्होंने 2018 का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (BSP) की टिकट पर जीता था लेकिन बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए. गुढ़ा को बाद में अशोक गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया था.

अपने मुखर बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले गुढ़ा हाल ही में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत करते नजर आए थे.

केस दर्ज होने और मामले के बढ़ने के बाद अब मंत्री के साथ शिकायत में नामजद महिला विमला कंवर भी सामने आई है. विमला ने बताया कि मेरी दो बेटियों महिमा और मनीषा की शादी 21 फरवरी को है. मैं राजेंद्र गुढ़ा के पास 27 जनवरी की सुबह 6 बजे गई थी, सुबह 11 बजे मंत्री आए. मैंने मंत्री से शिकायत की कि वार्ड पंच न प्लॉट दे रहा है और न पैसे दे रहा है. बेटियों की शादी में 20 -21 दिन बचे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किसने दर्ज करवाया केस?

उदयपुरवाटी झुंझुनूं से विधायक गुढ़ा व अन्य लोगों के खिलाफ यह केस सीकर के नीम का थाना निवासी दुर्गा सिंह ने गुरुवार को दर्ज करवाया है. दु्र्गा सिंह वार्ड पंच हैं. नीमकाथाना के कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी बाबूलाल ने बताया कि नीम का थाना के मोदी बाग निवासी दुर्गा सिंह ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, उनके निजी सहायक पी ए कृष्ण कुमार, विमला कंवर व अन्य के खिलाफ बृहस्पतिवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 323, 347, 365, 504, 506 और 4-6 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.

नीमकाथाना के कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी बाबूलाल ने बताया कि

नीम का थाना के वार्ड नंबर 31 निवासी शिकायतकर्ता दुर्गा सिंह ककराना पंचायत का वार्ड पंच है. घटना 27 जनवरी की है, मामला मंत्री से जुड़ा होने के कारण आगे की कार्रवाई के लिये अपराध अन्वेषण शाखा (सीआईडी-सीबी) को भेज दिया गया है. प्रारंभिक जांच से मामला किसी भूखंड को लेकर पैसे के लेनदेन जुड़ा प्रतीत होता है.

(इनपुट- पंकज सोनी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT