advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के सैनिक कल्याण और पंचायती राज राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा और उनके निजी सहायक सहित कुछ लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति का अपहरण करने, उससे ब्लैंक चेक लेने और धमकाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. इस मामले के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है. राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि किसी मंत्री पर मुकदमा हो और वह भी राजस्थान के मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना हो ही नहीं सकता क्योंकि गृह विभाग भी उन्हीं के पास है.
राजेंद्र गुढ़ा उन 6 विधायकों में से एक हैं, जिन्होंने 2018 का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (BSP) की टिकट पर जीता था लेकिन बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए. गुढ़ा को बाद में अशोक गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया था.
केस दर्ज होने और मामले के बढ़ने के बाद अब मंत्री के साथ शिकायत में नामजद महिला विमला कंवर भी सामने आई है. विमला ने बताया कि मेरी दो बेटियों महिमा और मनीषा की शादी 21 फरवरी को है. मैं राजेंद्र गुढ़ा के पास 27 जनवरी की सुबह 6 बजे गई थी, सुबह 11 बजे मंत्री आए. मैंने मंत्री से शिकायत की कि वार्ड पंच न प्लॉट दे रहा है और न पैसे दे रहा है. बेटियों की शादी में 20 -21 दिन बचे हैं.
उदयपुरवाटी झुंझुनूं से विधायक गुढ़ा व अन्य लोगों के खिलाफ यह केस सीकर के नीम का थाना निवासी दुर्गा सिंह ने गुरुवार को दर्ज करवाया है. दु्र्गा सिंह वार्ड पंच हैं. नीमकाथाना के कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी बाबूलाल ने बताया कि नीम का थाना के मोदी बाग निवासी दुर्गा सिंह ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, उनके निजी सहायक पी ए कृष्ण कुमार, विमला कंवर व अन्य के खिलाफ बृहस्पतिवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 323, 347, 365, 504, 506 और 4-6 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.
नीमकाथाना के कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी बाबूलाल ने बताया कि
(इनपुट- पंकज सोनी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined