मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान पंचायत चुनावों में BJP की बढ़त, सचिन पायलट को झटका

राजस्थान पंचायत चुनावों में BJP की बढ़त, सचिन पायलट को झटका

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे को मिली करारी हार

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे को मिली करारी हार
i
केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे को मिली करारी हार
(फोटो: PTI)

advertisement

राजस्थान में पंचायत राज चुनावों के नतीजों में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. अब तक सामने आई नतीजों में बीजेपी कांग्रेस से करीब 100 सीटों पर या तो जीत चुकी है या आगे चल रही है. वहीं बीकानेर में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे को हार मिली है. मेघवाल के बेटे रविशेखर को विधायक की पत्नी आशा देवी ने करीब 2500 से ज्यादा वोटों से हराया.

बीजेपी की बड़ी लीड

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पंजायत राज चुनावों में बढ़त मिलती हुई नजर आ रही थी. लेकिन देर शाम तक आए नतीजों और रुझानों से साफ लग रहा है कि बीजेपी बाजी मार रही है.

राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस 1,316 सीटों पर लीड कर रही है और इनमें से कई सीटें जीत चुकी है. वहीं बीजेपी 1,432 सीटों पर लीड बनाए हुए है. फिलहाल कुल 4371 पंचायत सीटों में से 3200 सीटों के रुझान या नतीजे सामने आ चुके हैं.

इन जिलों में हुए थे चुनाव

राजस्थान के पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के लिए वोटों की गिनती लगातार जारी है. ये चुनाव कुल 4 चरण में आयोजित हुए थे. जो 23 नवंबर, 27 नवंबर, 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को थे. चुनाव अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भिलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरु, डुंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झलवर, झुनझनू, नागौर, पालीस प्रतापगढ़, राजसमद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले में थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टोंक में पायलट हुए फेल?

राजस्थान के टोंक जिले को सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है. इस जिले से कांग्रेस को उम्मीद थी कि उसे 25 में से ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल होगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कांग्रेस सिर्फ 10 सीटों तक ही सिमटती नजर आ रही है. बाकी की 15 सीटों पर बीजेपी का दबदबा बन चुका है. जो कांग्रेस और खासतौर पर सचिन पायलट के लिए एक बड़ा झटका है. साथ ही बीजेपी के लिए ये एक बड़ी जीत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT