मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान: राजभवन ने विधानसभा सत्र बुलाने की अपील को ठुकराया

राजस्थान: राजभवन ने विधानसभा सत्र बुलाने की अपील को ठुकराया

राजस्थान में सियासी घमासान जारी है एक तरफ राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से सचिन पायलट गुट को राहत मिली है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
राजस्थान को लेकर उठने वाले हर सवाल का जवाब
i
राजस्थान को लेकर उठने वाले हर सवाल का जवाब
(फोटो:TheQuint)

advertisement

राजस्थान में सियासी घमासान जारी है एक तरफ राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से सचिन पायलट गुट को राहत मिली है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल किसी दबाव के चलते विधानसभा सत्र बुलाने का निर्देश नहीं दे रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा, ''हम चाहते हैं कि कोरोना और राजनीतिक स्थिति सहित मुद्दों पर चर्चा के लिए विधानसभा सत्र बुलाया जाए.

राजस्थान में घमासान जारी

सचिन पायलट और साथी विधायकों को राहत

राज्यपाल पर गहलोत ने लगाया आरोप

अशोक गहलोत अपने समर्थक विधायकों के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे. अपने समर्थक विधायकों के जरिए वह दिखाएंगे कि उनकी सरकार बहुमत में है. गहलोत ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी और विधानसभा सत्र बुलाने पर चर्चा की थी कि सरकार ने सदन में अपना बहुमत समर्थन सोमवार को दिखाने की योजना बनाई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस विधायक राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने राजभवन जा रहे हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात

संजय जैन को 5 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

सचिन पायलट साहब चाहते क्या हैं?: कपिल सिब्बल

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पूछा है कि सचिन पायलट चाहते क्या हैं. सिब्बल ने कहा, "आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो बताइए, कुछ और चाहते हैं तो बताइए. विरोध किस बात का है? हरियाणा में जाकर क्यों बैठे हो? इतनी छोटी उम्र में आपको इतना कुछ मिल गया, कांग्रेस पार्टी में इतनी छोटी उम्र में शायद ही किसी को मिला हो."

आप और क्या चाहते हो? बीजेपी ज्वाइन नहीं करना चाहते तो बता दीजिए या अपना दल बनाना चाहते हैं तो बता दीजिए. हमें मालूम है आप CM बनना चाहते थे. आप खुद कहते हैं कि आपके पास 20 MLA हैं शायद 30 हो जाएं. राजस्थान में कांग्रेस की संख्या 100 से ज़्यादा है तो आप CM कैसे बन सकते हैं.
कपिल सिब्बल

गहलोत ने कहा- हम होंगे कामयाब, कुछ देर में विधायक दल की बैठक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा-

बिना ऊपर के दबाव के राज्यपाल इस फैसले (विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला) को रोक नहीं सकते थे क्योंकि राज्यपाल महोदय कैबिनेट के फैसले में बाऊंड होते हैं. कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर फैसला होने के बाद, बहुमत के लिए पर्याप्त विधायकों का समर्थन पत्र महामहिम राज्यपाल महोदय को दिया जा चुका है, लेकिन कुछ अदृश्य शक्तियां महामहिम को प्रजातंत्र के हित में काम नहीं करने दे रही.
अशोक गहलोत, सीएम, राजस्थान

राजस्थान की सियासत पर राहुल गांधी का ट्वीट

राजस्थान के सियासी हालातों पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर सीधे बीजेपी पर निसान साधा है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा-

देश में संविधान और कानून का शासन है. सरकारें जनता के बहुमत से बनती व चलती हैं. राजस्थान सरकार गिराने का भाजपाई षड्यंत्र साफ़ है। ये राजस्थान के आठ करोड़ लोगों का अपमान है. राज्यपाल महोदय को विधान सभा सत्र बुलाना चाहिए ताकि सच्चाई देश के सामने आए.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

गहलोत के घर कैबिनेट मीटिंग, आधी रात को खत्म

अशोक गहलोत के घर पर शुक्रवार रात 9 बजे से कैबिनेट की मीटिंग शुरू हुई. यह मीटिंग रात साढ़े बारह बजे के आसपास खत्म हुआ. इस माीटिंग में भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है. बता दें अशोक गहलोत विधानसभा में बहुमत साबित करने पर अड़े हुए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई.

जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से मिलेंगे, PM आवास पर धरना देंगे: गहलोत

जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से मिलेंगे और PM आवास के बाहर धरना देंगे.

राजभवन घेराव वाले बयान पर गहलोत के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है: BJP

राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि अशोक गहलोत के राजभवन घेराव वाले बयान पर उनके खिलाफ IPC सेक्शन 124 के तहत कार्रवाई हो सकती है. गहलोत ने राज्यपाल पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य के लोग राजभवन का घेराव कर सकते हैं.

बीजेपी ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राजभव के घेराव वाले मुख्यमंत्री के बयान से राजस्थान में अराजकता का माहौल है. बीजेपी ने अपने लेटर में लिखा है कि राजभवन को आतंकित करने की कोशिश है. जो आईपीसी की धारा 124 का इल्लंघन है.

राजस्थान: मुख्य सचिव, DGP ने राज्यपाल से मुलाकात की

राजस्थान के मुख्य सचिव राजीव स्वरूप और पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने आज जयपुर के राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की.

कल कांग्रेस राजस्थान को छोड़कर सभी राजभवनों के सामने प्रदर्शन करेगी

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया है कि कल 'सेव डेमोक्रेसी-सेव कॉन्स्टिट्यूशन 'अभियान के तहत कांग्रेसी देश की सभी राज्यों में राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे, लेकिन राजस्थान में ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे. डोटासरा ने कहा कि पार्टी ने गवर्नर को कैबिनेट का रिवाइज्ड नोट भेज दिया है और उम्मीद करते हैं कि वो जल्द सत्र बुलाने की स्वीकृति देंगे.

राजस्थान विधानसभा स्पीकर जोशी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

बीएसपी ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन

BSP ने अपने राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के जरिए राजस्थान में अपने छह विधायकों के लिए व्हिप जारी की है. पार्टी ने साफ किया है कि अगर विधानसभा में कांग्रेस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो विधायकों को कांग्रेस के खिलाफ वोट करना है. BSP ने व्हिप में कहा है कि विधानसभा की किसी भी प्रोसीडिंग में कांग्रेस के खिलाफ ही वोट करना है.

सूत्रों के मुताबिक राजस्थान राजभवन ने विधानसभा सत्र आयोजन से संबंधित फाइलें राज्य के संसदीय कार्य विभाग को वापस कर दीं. राजभवन ने राज्य सरकार से कुछ अतिरिक्त विवरण भी मांगा है. विधानसभा सत्र पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Jul 2020,02:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT