advertisement
राजस्थान में सियासी घमासान जारी है एक तरफ राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से सचिन पायलट गुट को राहत मिली है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल किसी दबाव के चलते विधानसभा सत्र बुलाने का निर्देश नहीं दे रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा, ''हम चाहते हैं कि कोरोना और राजनीतिक स्थिति सहित मुद्दों पर चर्चा के लिए विधानसभा सत्र बुलाया जाए.
राजस्थान में घमासान जारी
सचिन पायलट और साथी विधायकों को राहत
राज्यपाल पर गहलोत ने लगाया आरोप
अशोक गहलोत अपने समर्थक विधायकों के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे. अपने समर्थक विधायकों के जरिए वह दिखाएंगे कि उनकी सरकार बहुमत में है. गहलोत ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी और विधानसभा सत्र बुलाने पर चर्चा की थी कि सरकार ने सदन में अपना बहुमत समर्थन सोमवार को दिखाने की योजना बनाई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस विधायक राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने राजभवन जा रहे हैं.
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पूछा है कि सचिन पायलट चाहते क्या हैं. सिब्बल ने कहा, "आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो बताइए, कुछ और चाहते हैं तो बताइए. विरोध किस बात का है? हरियाणा में जाकर क्यों बैठे हो? इतनी छोटी उम्र में आपको इतना कुछ मिल गया, कांग्रेस पार्टी में इतनी छोटी उम्र में शायद ही किसी को मिला हो."
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा-
राजस्थान के सियासी हालातों पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर सीधे बीजेपी पर निसान साधा है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा-
अशोक गहलोत के घर पर शुक्रवार रात 9 बजे से कैबिनेट की मीटिंग शुरू हुई. यह मीटिंग रात साढ़े बारह बजे के आसपास खत्म हुआ. इस माीटिंग में भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है. बता दें अशोक गहलोत विधानसभा में बहुमत साबित करने पर अड़े हुए हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई.
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से मिलेंगे और PM आवास के बाहर धरना देंगे.
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि अशोक गहलोत के राजभवन घेराव वाले बयान पर उनके खिलाफ IPC सेक्शन 124 के तहत कार्रवाई हो सकती है. गहलोत ने राज्यपाल पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य के लोग राजभवन का घेराव कर सकते हैं.
बीजेपी ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राजभव के घेराव वाले मुख्यमंत्री के बयान से राजस्थान में अराजकता का माहौल है. बीजेपी ने अपने लेटर में लिखा है कि राजभवन को आतंकित करने की कोशिश है. जो आईपीसी की धारा 124 का इल्लंघन है.
राजस्थान के मुख्य सचिव राजीव स्वरूप और पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने आज जयपुर के राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की.
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया है कि कल 'सेव डेमोक्रेसी-सेव कॉन्स्टिट्यूशन 'अभियान के तहत कांग्रेसी देश की सभी राज्यों में राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे, लेकिन राजस्थान में ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे. डोटासरा ने कहा कि पार्टी ने गवर्नर को कैबिनेट का रिवाइज्ड नोट भेज दिया है और उम्मीद करते हैं कि वो जल्द सत्र बुलाने की स्वीकृति देंगे.
BSP ने अपने राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के जरिए राजस्थान में अपने छह विधायकों के लिए व्हिप जारी की है. पार्टी ने साफ किया है कि अगर विधानसभा में कांग्रेस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो विधायकों को कांग्रेस के खिलाफ वोट करना है. BSP ने व्हिप में कहा है कि विधानसभा की किसी भी प्रोसीडिंग में कांग्रेस के खिलाफ ही वोट करना है.
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान राजभवन ने विधानसभा सत्र आयोजन से संबंधित फाइलें राज्य के संसदीय कार्य विभाग को वापस कर दीं. राजभवन ने राज्य सरकार से कुछ अतिरिक्त विवरण भी मांगा है. विधानसभा सत्र पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Jul 2020,02:49 PM IST