advertisement
कांग्रेस की तरफ से लगातार ये जाहिर किया जा रहा है कि सचिन पायलट और दूसरे विधायकों के लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे के बाद मी़डिया से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कमोबेश यही बात दोहराई.
सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट को मौका दिया गया था, उन्हें बैठकों में बुलाया गया था कि अगर उन्हें लगता है कि विधायकों का बहुमत उनके पास है तो बहुमत साबित करें और अपना अधिकार ले सकते हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट और उनके सहयोगी विधायक ये कह रहे हैं कि बीजेपी में नहीं जाएंगे. अगर बीजेपी में नहीं जाना चाहते तो उन्हें बीजेपी के किसी भी नेता से बातचीत तुरंत बंद कर देना चाहिए और हरियाणा सरकार का सुरक्षा चक्र तोड़कर जयपुर आना चाहिए.
बता दें कि अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बागियों की अगुवाई करने के कारण कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मंगलवार को सचिन पायलट को राजस्थान पीसीसी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया है. इस कार्रवाई के अगले ही दिन सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में ये साफ किया था कि वो बीजेपी में नहीं जा रहे हैं. इस बीच राजस्थान कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी जो पायलट खेमे के बताए जा रहे हैं उनके इस्तीफे की भी खबर सामने आ रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined