advertisement
राजस्थान(Rajasthan) के जयपुर की चार राज्यसभा सीटों के लिए रण छिड़ा हुआ है.इस चुनाव में शिकायत, डिमांड, बाड़ाबंदी, जासूसी सभी एंगल सामने आ रहे है.अब तक कांग्रेस सरकार के साथ खड़े होने का दावा करने वाले विधायकों ने शिकायतों के साथ सौदेबाजी भी शुरू कर दी है.वहीं कुछ विधायकों की अंदरखाने में सरकार के सामने अपनी मांग रखने की भी जानकारी सामने आ रही है. इन विधायकों में से अशोक गहलोत के मंत्री परिषद के सदस्य बन चुके, राजेन्द्र गुढ़ा ने मीडिया के सामने यह कह कर चौंका दिया कि मुख्यमंत्री बोलते ज्यादा है.
सैनिक कल्याण राज्य मंत्री गुढ़ा ने कहा हमारे साथ हुए कमिटमेंट पूरे नहीं हुए है.इधर भाजपा ने राज्य सरकार पर विधायकों की जासूसी का आरोप लगाया है.तो वही भाजपा महामंत्री मदन दिलावर ने आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वे पुलिस के जवानों से उलझते दिखाई दे रहे है.
भारतीय ट्रायबल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने यह साफ कर दिया है कि बीटीपी विधायक इन चुनावों में भाजपा, कांग्रेस या किसी निर्दलीय को वोट नहीं देंगे.घोघरा ने कहा कि यदि गहलोत सरकार मतदान से पहले काकरा डूंगरी मामले में युवाओं के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले लेती है,तो बीटीपी 9 जून को बैठक कर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन का निर्णय ले सकती है.
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो पहले से मंत्री थे, उन्हीं को प्रमोशन करके आगे भेज दिया गया है.तो बाकी बचे विधायकों का जुर्म क्या था? हमारे साथ न्याय नहीं हुआ है.जो वादे किए गए थे वह पूरे नहीं हुए है.इसी के चलते पीड़ा है.35 दिन जब बाड़ेबंदी हुई तो यह कहा गया था कि हर विधायक को सम्मान मिलेगा.कोई विधायक केवल विधायक नहीं रहेगा,लेकिन सवा साल तक किसी ने नहीं पूछा कि तुम्हारे क्या हाल हैं?
बसपा छोड़ कांग्रेस में आए एक और विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस का साथ दिया, तो बदले में उन पर मुकदमे दर्ज किया जाएगा.मुझे कांग्रेस ने नहीं बसपा ने बनाया है.मैं बसपा सुप्रीमों मायावती का अहसान नहीं भूल सकता. मलिंगा ने कहा कि हम उदयपुर क्यों जाएं,मुझे बाड़ेबंदियों में जाकर और सरकार बचाने का इनाम ही तो मिला है.वफादारी करके सरकार बचाने के बावजूद मुझे पर गलत तरीके से मुकदमा हुआ.
इधर कांग्रेस की उदयपुर में हुई बाड़ेबंदी में शनिवार को 80 के करीब विधायक पहुंचने की जानकारी सामने आई है.वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उदयपुर पहुंच गए हैं.यहां बाडे़बंदी में विधायकों से चर्चा करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Jun 2022,02:05 PM IST