मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan में फिर ACB की एंट्री, महेश जोशी ने लगाए BJP पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप

Rajasthan में फिर ACB की एंट्री, महेश जोशी ने लगाए BJP पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप

CM Ashok Gehlot ने कहा- "हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर यह षड्यंत्र पहले भी विफल किया था और अब भी करेंगे."

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rajasthan में फिर ACB की एंट्री, महेश जोशी ने लगाए BJP पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप</p></div>
i

Rajasthan में फिर ACB की एंट्री, महेश जोशी ने लगाए BJP पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप

फोटो- क्विंट

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) में राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election) के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त और हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर बढ़ती आशंका के बीच मंत्री महेश जोशी ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायत दर्ज करवाई है और इस मामले में जांच की मांग की है. बता दें कि राज्य की चार सीटों पर राज्यसभा का चुनाव होना है.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि, "राज्यसभा चुनाव में बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए माहौल खराब कर रही है. पर्दे के पीछे से हॉर्स ट्रेडिंग का खेल खेला जा रहा है, जिससे लोकतंत्र कमजोर होने का खतरा बना हुआ है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम ऐसी साजिशें और बीजेपी के कारनामों को जनता के सामने लेकर आएं. हॉर्स ट्रेडिंग को राजस्थान में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा."

महेश जोशी की शिकायत

फोटो- क्विंट

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में आए नाराज विधायकों को मना लिया है. इसके बाद सीएम गहलोत रविवार को इन विधायकों को विशेष प्लेन में उदयपुर ले गए हैं. उदयपुर जाने वाले विधायकों में सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा, विधायक रामखिलाड़ी बेरवा, गिर्राज सिंह मलिंगा, वाजिद अली, संदीप यादव और लाखन सिंह मीण शामिल हैं.  

सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "जब सरकार गिरने की नौबत थी तब इन विधायकों ने हमारा साथ दिया तो बीजेपी यह कैसे मान बैठी कि ये राज्यसभा चुनाव में उनके साथ जाएंगे. विधायक पहले भी हमारे साथ थे अभी भी हैं और आगे भी रहेंगे."

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों के साथ उदयपुर जाते हुए

फोटो- क्विंट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्यसभा चुनाव से पहले BSP ने जारी किया व्हिप 

बहुजन समाज पार्टी की राजस्थान इकाई ने एक दिन पहले शनिवार को व्हिप जारी किया. इसके तहत पार्टी ने उन छह विधायकों को 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को अपना मत देने को कहा है.

राजनीतिक जानकारों के अनुसार, फिलहाल बीएसपी की इस व्हिप का कुछ खास असर नहीं दिखाई दे रहा है, क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी इससे संबंधित याचिका का निपटारा करते हुए बीएसपी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल करने का फैसला लागू कर चुके है.

लेकिन इसके बावजूद व्हिप के उल्लघंन होने की स्थिति में बीएसपी इन वोटों को खारिज करने की अपील कोर्ट और चुनाव आयोग में कर सकती है.

राज्यसभा चुनाव से पहले BSP ने जारी की व्हिप

फोटो- क्विंट

राजस्थान में बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के पहले भी आरोप लग चुके हैं 

उदयपुर पहुंचकर मीडिया वालों से बातचीत में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, "हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर यह षड्यंत्र पहले भी विफल किया था और अब भी करेंगे."

बता दें कि राजस्थान में साल 2020 में भी सरकार गिराने के षड़यत्र और विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में ACB की एंट्री हुई थी. इस दौरान विधायकों को खरीदने और सरकार गिराने के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित और कई बीजेपी नेताओं पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगा था.

इनपुट क्रेडिट- पंकज सोनी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT