advertisement
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “जनता की सेवा का जो प्रण हमने 4 साल पहले लिया था, उसे पूरा करने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी. आज तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में जो फैसला जनता ने दिया है वह सिर आंखों पर.”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में बंपर जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा- “बहुत शानदार, राजस्थान कांग्रेस! आपमें से हरेक पर गर्व है. राजस्थान के लोगों ने बीजेपी को ठुकरा दिया है.”
ये सवाल उठा है चुनाव विश्लेषक यशवंत देशमुख के ट्वीट से. दरअसल, देशमुख ने 17 विधानसभाओं के रुझान देखते हुए आंकलन किया है. जिसके मुताबिक, राजस्थान में 2018 के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 200 में से 140 सीटों पर कब्जा जमा सकती है.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस की तय हो चुकी जीत के बाद सीएम वसुंधरा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के अहंकार की हार है. पायलट ने ये भी कहा कि वसुंधरा राजे को हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा सौंप देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- कौन हैं अलवर-अजमेर लोकसभा सीट जीतने वाले करण सिंह और रघु शर्मा
मांडलगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी के हाथों से छिन गई है. कांग्रेस के विवेक धाकड़ 13 हजार वोटों से जीत गए हैं. धाकड़ ने शक्ति सिंह हाड़ा को हराया है.
अलवर सीट से कांग्रेस के करण सिंह यादव, बीजेपी के जसवंत सिंह यादव से करीब 1 लाख 96 हजार वोटों से जीत गए हैं. अलवर राजस्थान की अहीरवाल बेल्ट का हिस्सा है. अलवर के कुल 18.27 लाख वोटरों में से करीब 3.6 लाख यादव हैं. 4.5 लाख दलित, 1.4 लाख जाट, 1.15 लाख ब्राह्मण और 1 लाख के करीब वैश्य वोटर हैं.
अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रघु शर्मा ने जीत दर्ज की है. अजमेर लोकसभा सीट, पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट की मौत के बाद खाली हुई थी. बीजेपी ने उनके बेटे रामस्वरूप लांबा को उम्मीदवार बनाया था. रघु शर्मा करीब 85 हजार वोटों से जीत गए हैं. रघु शर्मा को करीब 51 फीसदी वोट मिले.
पश्चिम बंगाल की नोआपाड़ा विधानसभा सीट टीएमसी के सुनील सिंह ने जीत ली है. सुनील सिंह ने करीब 63,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के संदीप बनर्जी को हराया है. ये सीट पहले कांग्रेस के पास थी.
पश्चिम बंगाल की उलुबेड़िया सीट पर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार साजिदा ने 4 लाख 74 हजार के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है. बीजेपी उम्मीदवार अनुपम मलिक दूसरे पायदान पर रहे.
पश्चिम बंगाल, बीजेपी के फोकस राज्यों में आता है. बीते कुछ वक्त से पार्टी बंगाल के किले में सेंध लगाने की हर कोशिश में लगी है. इन उपचुनावों का इशारा समझें तो उसे इसमें कुछ कामयाबी भी मिली है. उलुबेड़िया लोकसभा सीट हो या नोआपाड़ा सीट, दोनों ही जगह बीजेपी दूसरे पायदान पर है. नोआपाड़ा विधानसभा सीट पहले कांग्रेस के पास थी. लेकिन अब तक के रुझानों में दोनों ही सीटों पर कांग्रेस चौथे स्थान पर सिमट गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Feb 2018,09:04 AM IST