मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उपचुनाव में कांग्रेस-TMC का डंका,राजस्थान में बीजेपी ‘वसुंधराशायी’

उपचुनाव में कांग्रेस-TMC का डंका,राजस्थान में बीजेपी ‘वसुंधराशायी’

पश्चिम बंगाल की उलुबेड़िया लोकसभा सीट और नोआपाड़ा पर टीएमसी विजयी

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
राजस्थान में बीजेपी बड़ी हार की ओर
i
राजस्थान में बीजेपी बड़ी हार की ओर
(फोटो: ANI)

advertisement

वसुंधरा राजे ने स्वीकार की हार

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “जनता की सेवा का जो प्रण हमने 4 साल पहले लिया था, उसे पूरा करने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी. आज तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में जो फैसला जनता ने दिया है वह सिर आंखों पर.”

राजस्थान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल की बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में बंपर जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा- “बहुत शानदार, राजस्थान कांग्रेस! आपमें से हरेक पर गर्व है. राजस्थान के लोगों ने बीजेपी को ठुकरा दिया है.”

क्या राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत होगी?

ये सवाल उठा है चुनाव विश्लेषक यशवंत देशमुख के ट्वीट से. दरअसल, देशमुख ने 17 विधानसभाओं के रुझान देखते हुए आंकलन किया है. जिसके मुताबिक, राजस्थान में 2018 के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 200 में से 140 सीटों पर कब्जा जमा सकती है.

राजस्थान में 'हाथ' की छाप

  • अलवर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. करण सिंह जीते
  • करण सिंह करीब 1.96 लाख वोट से विजयी
  • अजमेर में भी कांंग्रेस की जीत
  • रघु शर्मा 80 हजार वोटों से जीते
  • मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर विवेक धाकड़ ने बीजेपी उम्मीदवार को दी मात
  • पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू बरकरार
  • नोआपाड़ा विधानसभा सीट टीएमसी के सुनील सिंह ने जीती.
  • उलुबेड़िया सीट पर टीएमसी की उम्मीदवार साजिदा जीतीं

सचिन पायलट का मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर हमला

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस की तय हो चुकी जीत के बाद सीएम वसुंधरा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के अहंकार की हार है. पायलट ने ये भी कहा कि वसुंधरा राजे को हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा सौंप देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कौन हैं अलवर-अजमेर लोकसभा सीट जीतने वाले करण सिंह और रघु शर्मा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मांडलगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस के नाम

मांडलगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी के हाथों से छिन गई है. कांग्रेस के विवेक धाकड़ 13 हजार वोटों से जीत गए हैं. धाकड़ ने शक्ति सिंह हाड़ा को हराया है.

(फोटो: रोहित मौर्य)

अलवर सीट पर कांग्रेस की जीत

अलवर सीट से कांग्रेस के करण सिंह यादव, बीजेपी के जसवंत सिंह यादव से करीब 1 लाख 96 हजार वोटों से जीत गए हैं. अलवर राजस्थान की अहीरवाल बेल्ट का हिस्सा है. अलवर के कुल 18.27 लाख वोटरों में से करीब 3.6 लाख यादव हैं. 4.5 लाख दलित, 1.4 लाख जाट, 1.15 लाख ब्राह्मण और 1 लाख के करीब वैश्य वोटर हैं.

(फोटो: रोहित मौर्य)

अजमेर सीट पर भी कांग्रेस की जीत

अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रघु शर्मा ने जीत दर्ज की है. अजमेर लोकसभा सीट, पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट की मौत के बाद खाली हुई थी. बीजेपी ने उनके बेटे रामस्वरूप लांबा को उम्मीदवार बनाया था. रघु शर्मा करीब 85 हजार वोटों से जीत गए हैं. रघु शर्मा को करीब 51 फीसदी वोट मिले.

(फोटो: रोहित मौर्य)

नोआपाड़ा विधानसभा पर TMC की जीत

पश्चिम बंगाल की नोआपाड़ा विधानसभा सीट टीएमसी के सुनील सिंह ने जीत ली है. सुनील सिंह ने करीब 63,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के संदीप बनर्जी को हराया है. ये सीट पहले कांग्रेस के पास थी.

पश्चिम बंगाल के उलुबेड़िया में भी TMC की जीत

पश्चिम बंगाल की उलुबेड़िया सीट पर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार साजिदा ने 4 लाख 74 हजार के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है. बीजेपी उम्मीदवार अनुपम मलिक दूसरे पायदान पर रहे.

(फोटो: रोहित मौर्य)

बंगाल में दूसरे पायदान पर बीजेपी

पश्चिम बंगाल, बीजेपी के फोकस राज्यों में आता है. बीते कुछ वक्त से पार्टी बंगाल के किले में सेंध लगाने की हर कोशिश में लगी है. इन उपचुनावों का इशारा समझें तो उसे इसमें कुछ कामयाबी भी मिली है. उलुबेड़िया लोकसभा सीट हो या नोआपाड़ा सीट, दोनों ही जगह बीजेपी दूसरे पायदान पर है. नोआपाड़ा विधानसभा सीट पहले कांग्रेस के पास थी. लेकिन अब तक के रुझानों में दोनों ही सीटों पर कांग्रेस चौथे स्थान पर सिमट गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Feb 2018,09:04 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT