Home News Politics Rajiv Gandhi की पुण्यतिथि आज, सोनिया-राहुल से PM मोदी तक ने दी श्रद्धांजलि|Photo
Rajiv Gandhi की पुण्यतिथि आज, सोनिया-राहुल से PM मोदी तक ने दी श्रद्धांजलि|Photo
Rajiv Gandhi Death Anniversary : राहुल गांधी ने लिखा-पापा, आप मेरे साथ ही हैं, एक प्रेरणा के रूप में, सदा!
priya Sharma
पॉलिटिक्स
Published:
i
Sonia, Rahul, Priyanka Mallikarjun Kharge paid tribute to Rajiv Gandhi.
(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)
✕
advertisement
Rajiv Gandhi Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi ) की आज 32वीं पुण्यतिथि है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के वीर भूमि पहुंचे और राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. इधर, राहुल गांधी ने पिता को याद कर एक वीडियो शेयर किया और श्रद्धांजलि दी. वहीं PM मोदी सहित अन्य दिग्गज नेताओं ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि 32 साल पहले 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी.
दिल्ली के वीर भूमि राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करतीं सोनिया गांधी.
(फोटोःट्विटर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि- मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
(फोटोःस्क्रीनशॉट/ट्विटर)
प्रियंका गांधी भी वीर भूमि पहुंचीं और अपने पिता राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
(फोटोःट्विटर)
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर अपने पिता को श्रद्धांजलि देते राहुल गांधी.
(फोटोःट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने लिखा- 'पापा, आप मेरे साथ ही हैं, एक प्रेरणा के रूप में, यादों में, सदा!'
(फोटोःट्विटर)
राहुल गांधी द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में बताया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश में विकास में क्या-क्या योगदान दिया. साथ ही इस वीडियो में उनके शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरों से लेकर प्रधानमंत्री रहते हुए देश को लेकर उनकी सोच और उनकी कार्य-शैली की एक झलक दिखाई गई है.
(फोटोःट्विटर)
वहीं राहुल गांधी अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए आज श्रीपेरंबदूर भी जाएंगे. बता दें कि श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद में एक मेमोरियल बनाया गया है.
(फोटोःट्विटर)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वीर भूमि पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
(फोटोःट्विटर)
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया- 'देश की प्रगति, शांति व अखंडता के लिए राजीव गांधी जी ने अनेकों कार्य किए. युवाओं को लोकतंत्र में अधिक भागीदारी मिली, सूचना व प्रौद्योगिकी में देश आगे बढ़ा, पंचायती राज सशक्त हुआ, कई राज्यों में शांति समझौतों से स्थिरता आई. बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.'
(फोटोःट्विटर)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)