मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजनाथ सिंह ने किया तीसरी एयर स्ट्राइक की तरफ इशारा

राजनाथ सिंह ने किया तीसरी एयर स्ट्राइक की तरफ इशारा

राजनाथ सिंह के खुलासे से देश में मचा हड़कंप

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह. 
i
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह. 
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

मोदी सरकार पाकिस्तान में दो बार कार्रवाई की बात मान चुकी है. पहली बार उरी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले के बाद पिछले दिनों एयर स्ट्राइक की बात सार्वजनिक की जा चुकी है. लेकिन अब तीसरी स्ट्राइक की बात सामने आ रही है.

मैंगलोर में एक चुनावी रैली में राजनाथ सिंह ने चौंकाने वाला बड़ा दावा किया है. गृहमंत्री ने दावा किया कि सरकार ने पिछले 5 साल में तीन एयर स्ट्राइक की हैं. तीनों की तीन सफल रही हैं.

पिछले पांच वर्षों में तीन बार अपनी सीमा के बाहर जाकर हम लोगों ने एयरस्ट्राइक कर कामयाबी हासिल की है. दो की जानकारी आपको दूंगा. तीसरी की नहीं.
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री

इससे पहले शुक्रवार को गृहमंत्री ने कहा था कि ‘एयरफोर्स के पायलट पाकिस्तान में एक मिशन के तहत गए थे, न कि मजे के लिए या फूल गिराने के लिए.’

उन्होंने कहा था कि बालाकोट के बाद पाकिस्तान का उतावलापन समझा जा सकता है. लेकिन भारत में भी कुछ लोग अचंभित हैं और एयरस्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं.

योद्धा युद्ध में मरने वाले लोगों की गिनती नहीं करते. लेकिन कांग्रेस और उनके दोस्तों ने एक खतरनाक और उलझाने वाला रुख अपनाया है. वे ओसामा बिन लादेन और हाफिज सईद जैसों को ओसामा जी और हाफिज जी कहकर सम्मान देते हैं.
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि 'एयरफोर्स के पायलट्स ने पाकिस्तान को ये समझा दिया है कि अगर उसकी जमीन से आतंकी अपनी गतिविधियां जारी रखते हैं तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी.'

पढ़ें ये भी: शुतुरमुर्ग चमड़े से बनी जैकेट पहने दिखा नीरव मोदी, ट्विटर पर बवाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Mar 2019,04:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT