advertisement
टेलीविजन की दुनिया के मशहूर राम अरुण गोविल गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने 1980 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली रामानंद सागर के निर्देशन में बने सीरियल ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाया था.
अरुण ने बीजेपी का हाथ ऐसे समय पर थामा है जब पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में 10 दिन से भी कम वक्त बचा है. 27 मार्च से केरल, असम, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों की वोटिंग शुरू हो जाएगी.
अरुण गोविल ने दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में सदस्यता ली. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधुरी ने उनका बीजेपी में स्वागत किया. हालांकि, बीजेपी ये साफ कर चुकी है कि गोविल चुनाव नहीं लड़ेंगे, सिर्फ पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
पार्टी में शामिल होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण गोविल ने राम के नारे का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
पार्टी की सदस्यता लेने के बाद अरुण ने कहा
खास बात ये है कि 1980 के दौर में जब अरुण की लोकप्रियता शिखर पर थी तब उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था. इसके जवाब में बीजेपी ने रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी और सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखालिया को टिकट दिया था और दोनों चुनाव जीतकर सांसद बन गए थे.
रामायण के बाद अरुण गोविल ने टेलीविजन में काम जारी रखा. लव-कुश, हरीषचंद्र, विश्वामित्र और बुद्ध जैसे कई पौराणिक कथाओं पर आधारित नाटकों में वे नजर आए. अरुण ने लगभग 63 हिंदी, ओडिया, भोजपुरी और तेलुगू फिल्मों में लीड रोल भी किया.
आखिरी बार अरुण गोविल ने तब सुर्खियां बटोरी थीं जब लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण हुआ. प्रसारण देखते हुए उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Mar 2021,07:48 PM IST