advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. पीएम ने रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया. पीएम ने पुरुलिया में पानी की दिक्कत की बात करते हुए कहा-
पीएम ने आगे कहा कि बंगाल में बीजेपी सरकार बनने के बाद आपकी दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा, जब बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो यहां विकास भी होगा और आपका जीवन भी आसान बनेगा.
पीएम ने रोजगार की बात करते हुए कहा -दलित, आदिवासी, पिछड़े इलाकों के हमारे युवा भी रोजगार के अवसरों से जुड़ सकें, इसके लिए कौशल विकास पर और ज्यादा फोकस किया जाएगा. यहां के छाऊ कलाकारों, यहां के हस्तशिल्पियों को कमाई और मान सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधाएं मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा.
ममता पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा-
पीएम ने ममता को घेरते हुए कहा पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दिन अब गिनती के रह गए हैं और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं, इसलिए वो कह रही हैं, खेला होबे. जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा में हुए आतंकी हमले और दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर के मुद्दे को उठाया, उन्होंने दोनों घटनाओं पर ममता बनर्जी के स्टैंड की आलोचना करते हुए उन पर तुष्टीकरण के आरोप लगाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, "जब पुलवामा हमला हुआ, तो आप किसके साथ खड़ीं थीं, ये भी बंगाल के लोग भूले नहीं हैं. दो दिन पहले दिल्ली की एक अदालत ने एक बहुत बड़ा फैसला दिया है. ये फैसला बाटला हाउस एनकाउंटर से जुड़ा था. इस एनकाउंटर ने भारत में आतंकवाद और आतंकवाद के लिए जो काम करते हैं, उनके चेहरे को उजागर कर दिया."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसी एनकाउंटर में एक आतंकी की गोली ने देश के जांबाज सपूत इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा को शहीद कर दिया था. अदालत ने अब उस आतंकी को फांसी की सजा सुनाई है, ममता दीदी और उनकी पार्टी का उस समय का व्यवहार लोग भूल नहीं सकते. ये लोग उस समय आतंकवादियों के साथ खड़े थे. एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रहे थे. तुष्टीकरण के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, यह बहुत बड़ा उदाहरण है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी संग BJP नेताओं की बैठक, बंगाल के उम्मीदवारों का नाम फाइनल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Mar 2021,12:37 PM IST