advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी आसिम राजा को बड़ा झटका लगा है. यहां बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी (Ghanshyam Lodhi) 42192 वोटों से जीत गए हैं. खास बात है कि दोनों ही नेता आजम खान के शागिर्द माने जाते हैं.
इस बीच आसिम राजा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने चुनाव के दिन हुई घटनाओं के बारे में भी बात की और ईवीएम का भी मुद्दा उठाया.
उन्होंने आगे कहा कि 23 जून को ये देखा गया कि प्रजातंत्र नाम की कोई चीज नहीं रही, लोगों से वोट का अधिकार ही छीन लिया गया. हम तो ये कहते हैं कि जिस तरह से मुसलमानों पर जुल्म किया गया, कमजोर और गरीब लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया...अगर ऐसा ही होना है तो उनके वोट का हक ही खत्म कर दें ताकि चुनाव का चक्कर ही खत्म हो जाए.
एसपी प्रत्याशी आसिम राजा ने ईवीएम पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ईवीएम में भी गड़बड़ होने की आशंका है, रिजल्ट भी कुछ ऐसा बता रहा है. हमने ये शिकायत भी की थी. यहां पर कुछ भी हो सकता है.
आसिम रजा ने कहा कि ये पूरी तरह से खुली बेईमानी है, लोगों के हक पर डाका है, ये चुनाव थोड़ी हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनाव के साथ इससे भद्दा मजाक हमने कभी देखा ही नहीं, पूरी तरह से प्रजातंत्र पर डाका डाला गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Jun 2022,03:49 PM IST