मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सचिन पायलट नाराज हैं तो बात करें, घर न तोड़ें -रणदीप सुरजेवाला

सचिन पायलट नाराज हैं तो बात करें, घर न तोड़ें -रणदीप सुरजेवाला

राजस्थान कांग्रेस की बैठक से पहले बोले सुरजेवाला-कोई खतरा नहीं

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला 
i
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला 
(फोटो:PTI)

advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने राजस्थान में चल रही सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट से अपील है कि विधायकों की बैठक में आकर शामिल हों. सुरजेवालाला ने कहा कि पिछले 2 दिनों मे पार्टी के कई नेताओं ने सचिन पायलट से बात करने को कोशिश की है.

कांग्रेस नेतृत्व ने पिछले 48 घंटे में सचिन पायलट से अनेकों बार वार्तालाव और चर्चा की है. व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा वाजिब हो सकती है लेकिन राजस्थान व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा से बड़ा है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला.

सुरजेवाला ने कहा कि परिवार में झगड़े होते हैं तो लोग एक साथ बैठकर मामले को सुलझा लेते हैं, मैं सचिन से अपील करूंगा कि वो हमारे पास आएं, हम लोग साथ मिलकर बात करेंगे. जो समस्या है उसका हल भी परिवार में होगा अगर आप परिवार से दूर जाएंगे तो दोनों का नुकसान होगा.

कभी-कभी वैचारिक मतभेद होता है, लेकिन इसके चुनी हुई अपनी ही पार्टी को कमजोर करना और बीजेपी को खरीद फरोख्त का मौका देना गलत है. कांग्रेस की चुनी हुई सरकार राजस्थान की जनता के सेवा के लिए है. सुरजेवाला ने अपील की है कि अगर आपको कोई समस्या है तो आईये सोनिया जी के साथ बैठकर सुलझा लेंगे.

सुरजेवाला ने दावा किया है राजस्थान में हमारी सरकार मजबूत है, मोदी सरकार कितने भी प्रपंच रचे वो ED, सीबीआई रेड जितने हथकंडे अपनाने हैं अपना लें, लेकिन राजस्थान में हमारी सरकार मजबूत है और हम पांच साल तक सरकार चलाएंगे.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स्पष्ट करते हए कहा है कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहीं भी कोई बयान नहीं दिया है. सुरजेवाला के मुताबिक विधायकों की संख्या को लेकर जो बातें कही जा रही है, उसे इन सबके लिए जिम्मेदार ठहराना गलत है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान: गहलोत-पायलट में आज आर-पार, कांग्रेस का दावा-सरकार सेफ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Jul 2020,12:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT