मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा हमले के वक्त फिल्म की शूटिंग कर रहे थे PM मोदी: कांग्रेस

पुलवामा हमले के वक्त फिल्म की शूटिंग कर रहे थे PM मोदी: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा, शहादत पर मोदी और बीजेपी राजनीति करते रहे 

क्‍व‍िंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कांग्रेस ने पुलवामा हमले पर पीएम से पूछे पांच सवाल
i
कांग्रेस ने पुलवामा हमले पर पीएम से पूछे पांच सवाल
(फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस ने पुलवामा अटैक को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी और उनकी सरकार ने पुलवामा की शहादत का मजाक उड़ाया है. जब पुलवामा में हमला हो रहा था, पीएम उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में प्रचार फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,

पुलवामा हमले से देश सदमें में था, पर मोदीजी, जिम कार्बेट पार्क में डिस्कवरी चैनल के लिए अपनी फिल्में बनवा रहे थे. यही नहीं पीएम डिस्कवरी चैनल के मुखिया और कैमरा क्रू के साथ खुद के प्रचार प्रसार के लिए घड़ियालों को निहारने वाले बोट राइड का मजा ले रहे थे. ऐसा शर्मनाक व्यवहार किसी पीएम का नहीं हो सकता. क्या दुनिया में ऐसा कोई पीएम है? 
रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक के बाद एक मोदी सरकार से कई सवाल पूछे.

कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे पांच सवाल

  1. प्रधानमंत्री पुलवामा हमले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और गृह मंत्री अपनी नाकामी क्यों स्वीकार नहीं कर रहे?
  2. स्थानीय आतंकियों को सैकड़ों किलोग्राम आरडीएक्स, M4 कार्बाईन और रॉकेट लॉन्चर कैसे मिले? आतंकवाद इतनी भारी मात्रा में गोला-बारूद लेकर कैसे पहुंच गए?
  3. मोदी सरकार ने पुलवामा हमले से 48 घंटे पहले जैश ए मोहम्मद की ओर से जारी धमकी भरे वीडियो को कैसे नजरअंदाज कर दिया? सरकार ने आईईडी और सेनेटाइजेशन को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलस के पत्र को नजरअंदाज क्यों किया?
  4. गृह मंत्रालय ने सेना की आवाजाही करने के सीआरपीएफ और बीएसएफ की मांग को क्यों ठुकरा दिया?
  5. मोदी सरकार के 56 महीनों में 488 जवान शहीद हो गए? नोटबंदी से आतंकी हमले बंद क्यों नहीं हुए?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुरजेवाला ने अपने दावे के समर्थन में अखबारों की कटिंग और कथित तस्वीरें दिखाईं, इन तस्वीरों के जरिए कांग्रेस ने दावा किया है कि पीएम मोदी आतंकी हमले के वक्त जिम कॉर्बेट में शूटिंग करा रहे थे.

मोदी, शाह और योगी का व्यवहार शर्मनाक

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जवानों की शहादत पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा न होने पर भी मोदी सरकार की आलोचना की. सुरेजवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस की तस्वीर दिखा कर कहा कि पुलवामा के शहीदों को लेकर मोदी. योगी. अमित शाह और बीजेपी के बड़े नेताओं का व्यवहार शर्मनाक था. अल्फोंस तो शहीदों के ताबूत के साथ सेल्फी ले रहे थे.

राष्ट्रीय शोक की घोषणा क्यों नहीं?

सुरजेवाला ने कहा कि पुलवामा के शहीदों की शहादत के बाद भी मोदी सरकार ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की. क्योंकि सरकारी खर्च पर कहीं मोदी के उद्घाटन और कार्यक्रम रुक न जाएं. ऐसे मोदी जी के बारे में क्या कहना चाहिए. यह जवाब देश मांग रहा है .

“शोक के वक्त मोदी जी दक्षिण कोरिया चले गए”

फिलहाल पीएम मोदी दो दिन के साउथ कोरिया के दौरे पर हैं. इस पर सुरजेवाला ने कहा,

दिल्ली एयरपोर्ट पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने मोदी एक घंटे देर से पहुंचे. वह झांसी से देर से एयरपोर्ट पहुंचे, जहांं उनका राजनीतिक अभियान चल रहा था. जबकि कांग्रेस शहीदों का सम्मान करते हुए अब तक मौन रही है, वास्तिकवता यही है पुलवामा हमले में मोदी सरकार न कोई राजनीतिक जवाब दे रही है. न कोई कार्रवाई कर रही है. शोक की इस घड़ी में मोदी जी दो दिन की दक्षिण कोरिया के लिए निकल गए हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शहीदों के साथ ऐसे व्यवहार पर मोदी सरकार को देश को सफाई देना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Feb 2019,11:59 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT