मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार : दिखने लगी है महागठबंधन की दरार,एक दूसरे पर हो रहे हैं वार

बिहार : दिखने लगी है महागठबंधन की दरार,एक दूसरे पर हो रहे हैं वार

महागठबंधन में शामिल दल के नेता अब न सिर्फ एक दूसरे के खिलाफ खुल कर बयान दे रहे हैं बल्कि नसीहत भी दे रहे हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
बिहार में अब महागठबंधन के बिखरने की शुरुआत हो सकती है
i
बिहार में अब महागठबंधन के बिखरने की शुरुआत हो सकती है
(फोटो : PTI) 

advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए खड़े हुए महागठबंधन में अब दरारें दिखने लगी हैं. आरजेडी, कांग्रेस और अन्य छोटे दलों के बीच खींचतान चल रही है. महागठबंधन में शामिल दल के नेता अब न सिर्फ एक दूसरे के खिलाफ खुल कर बयान दे रहे हैं बल्कि नसीहत भी दे रहे हैं. कांग्रेस के नेता जहां चुनावी असफलता के बाद ही 'एकला चलो' की बात करने लगे थे, वहीं अब महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आरजेडी को निशाने पर लेने लगे हैं.

जीतन राम मांझी ने कहा

जीतन राम मांझी ने सोमवार को कहा कि आरजेडी नेतृत्व में अनुभव की कमी है. चुनाव में सीपीआई को साथ नहीं लेना उसकी भारी भूल थी. महागठबंधन में अब पहले वाली बात नहीं रही.अब इसमें बिखराव हो गया है, सभी अपने-अपने हिसाब से चल रहे हैं.

एक दूसरे को घटने लगा है समर्थन

सोमवार को आरजेडी मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों मौत और कानून-व्यवस्था के खिलाफ सरकार के विरुद्ध राज्यव्यापी धरना आयोजित किया.पटना में आरजेडी अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में इस धरना कार्यक्रम में पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे, परंतु महागठबंधन में शामिल अन्य दल के नेता नहीं दिखे.मांझी ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार को लेकर सरकार की ओर से कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. इसके खिलाफ वह 26 जून को महाधरना का आयोजन करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस प्रवक्ता हरखू झा पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के महागठबंधन में 'अपनी डफली अपना राग' के बयान पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहते हैं. उन्होंने कहा, "मांझी जी की यह अपनी राय हो सकती है. मांझी जी महागठबंधन के वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें ऐसा महसूस हुआ होगा. यह बात जब महागठबंधन की बैठक में सामने आएगी तब कुछ कहा जाएगा.हालांकि कांग्रेस के कई नेता स्पष्ट कर चुके हैं कि महागठबंधन में टिकट बंटवारे के कारण कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा.

कांग्रेस ने कहा,महागठबंधन में कमियां मौजूद थीं

बिहार विधानसभा में कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह गठबंधन से अलग होकर कांग्रेस को चुनाव में अकेले उतरने की सलाह दे चुके हैं. उन्होंने कहा है, "पार्टी को वैशाखी से उबरना होगा. अपनी जमीन तो मजबूत करनी ही होगी." लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर नाइंसाफी के विषय में सिंह कहते हैं, महागठबंधन में कमियां तो थीं ही.

कांग्रेस को कम सीटें मिली हैं. समझौता समय के पहले नहीं हो पाया.बहरहाल, आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि बीजेपी को पछाड़ने के लिए भले ही सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आने की अपील कर रहे हैं, उससे पहले बिहार में बने महागठबंधन में पड़ रही दरार को पाटने की जरूरत है.

(इनपुट IANS )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT