मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RJD ने बिहार की 22 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, सीवान पर सस्पेंस अभी भी जारी

RJD ने बिहार की 22 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, सीवान पर सस्पेंस अभी भी जारी

RJD List: महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत RJD को 26 सीट मिली थीं. RJD ने 3 सीट मुकेश सहनी की पार्टी VIP को दिया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>लालू यादव और तेजस्वी यादव</p></div>
i

लालू यादव और तेजस्वी यादव

फोटोः RJD

advertisement

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2023) के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार में 22 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने सारण से रोहिणी आचार्य, पूर्णिया से बीमा भारती, बक्सर से सुधाकर सिंह, पाटलीपुत्र सीट से मीसा भारती, वैशाली से मुन्ना शुक्ला को टिकट दिया गया है. हालांकि, पार्टी ने सीवान सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. फिलहाल, इस सीट पर मंथन जारी है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि बिहार में RJD ने पहले 26 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. बाद में अपने कोटे की तीन सीटें- गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी मुकेश सहनी की पार्टी VIP को दे दीं.

RJD के 22 प्रत्याशियों में 6 महिलाएं शामिल हैं. लालू की बेटी रोहिणी और मीसा का नाम शामिल है. इसके अलावा पूर्व मुखिया रहीं रितु जायसवाल पर शिवहर से पार्टी ने भरोसा जताया है. बता दें कि बीजेपी की लिस्ट में एक भी महिला उम्मीदवार का नाम नहीं था.

वहीं लिस्ट में सिर्फ दो मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम हैं. अररिया से शाहनवाज आलाम और मधुबनी से मो. अली अशरफ फातमी को टिकट मिला है.

आरेडी ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को बक्सर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं हाजीपुर सीट पर चिराग पासवान के खिलाफ शिवचंद्र राम ताल ठोकेंगे.

वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से दीपक यादव को आरजेडी ने प्रत्याशी बनाया है. दो दिन पहले ही बगहा में आयोजित मिलन समारोह उन्होंने तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी. दीपक यादव वर्तमान में बगहा चीनी मिल के एमडी हैं और बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रह चुके हैं.

किस-किसका कटा टिकट?

RJD ने इस बार 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं.

  • सारण से चंद्रिका राय की जगह से रोहिणी आचार्य

  • दरभंगा से अब्दुल बारी सिद्दिकी की जगह ललित यादव

  • वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह की जगह मुन्ना शुक्ला

  • अररिया से सरफराज आलम की जगह शाहनवाज आलम

  • शिवहर से सैयद फैसल अली की जगह रितु जायसवाल

  • बक्सर से जगदानंद सिंह की जगह सुधाकर सिंह

  • मधेपुरा से कुमार चंद्र दीप को टिकट मिला है. पिछली बार पार्टी ने शरद यादव को उतारा था. बता दें कि शरद यादव का 2023 में निधन हो गया था.

इन सीटों पर पुराने चेहरों पर भरोसा:

  • बाकां से जय प्रकाश यादव

  • पाटलिपुत्रा से मीसा भारती

  • हाजीपुर से शिवचंद्र राम

  • जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद

  • सीतामढ़ी से अर्जुन राय

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

10 नए सीटों पर पार्टी ने इन उम्मीदवारों पर जताया भरोसा:

  • गया सीट पर RJD ने सर्वजीत पासवान को उतारा है. पिछली बार महागठबंधन से जीतनराम मांझी ने चुनाव लड़ा था. वो इस बार NDA के प्रत्याशी हैं.

  • नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा पर इस बार पार्टी ने भरोसा जताया है. 2019 में महागठंबन से HAM के अशोक कुमार आजाद ने चुनाव लड़ा था.

  • पिछली बार जमुई सीट महागठबंधन से RLSP के खाते में गई थी. इस बार RJD ने इस सीट को अपने पास रखते हुए अर्चना रविदास तो प्रत्याशी बनाया है.

  • JDU छोड़ RJD में शामिल होने वाली बीमा भारती को पार्टी ने पूर्णिया से टिकट दिया है. 2019 में कांग्रेस के उदय सिंह ने यहां से चुनाव लड़ा था.

  • सुपौल सीट 2019 में कांग्रेस के पास थी. रंजीत रंजन ने यहां से चुनाव लड़ा था. इस बार RJD ने चंद्रहास चौपाल को टिकट दिया है.

  • औरगंबाद से अभय कुमार कुशवाहा पर आरजेडी ने भरोसा जताया है. पिछली बार HAM के उपेंद्र प्रसाद ने महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था.

  • मुंगेर से अनीता देवी महतो को RJD ने अपना प्रत्याशई बनाया है. 2019 में कांग्रेस से नीलम देवी ने चुनाव लड़ा था.

  • उजियारपुर सीट से आलोक कुमार महतो पर राष्ट्रीय जनता दल ने भरोसा जताया है. पिछली बार उपेंद्र कुशवाहा ने चुनाव लड़ा था.

  • मधुबनी से अली अशरफ फातमी इस बार RJD के उम्मीदवार हैं. जबकि पिछली बार VIP के बद्री कुमार पूर्बे ने चुनाव लड़ा था.

  • वाल्मीकिनगर सीट इस बार आरजेडी ने अपने पास रखा है. दीपक यादव को टिकट मिला है. पिछली बार कांग्रेस के शाश्वत केदार महागठबंधन के प्रत्याशी थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT