मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आरजेडी में ‘खटपट’ और बढ़ी,तेज प्रताप ने राजनीति छोड़ने की धमकी दी

आरजेडी में ‘खटपट’ और बढ़ी,तेज प्रताप ने राजनीति छोड़ने की धमकी दी

तेज प्रताप ने कहा, पार्टी में उपेक्षा हो रही है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
तेज प्रताप यादव समर्थकों के साथ 
i
तेज प्रताप यादव समर्थकों के साथ 
(फोटो: IANS)

advertisement

लालू परिवार में अंदरूनी कलह बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव आजकल पार्टी से खफा नजर आ रहे हैं और उन्होंने राजनीति छोड़ने के संकेत दिए हैं.

एक फेसबुक पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा है कि उनकी पार्टी के लोग उनके बारे में अफवाह फैला रहे हैं. जब वह इसकी शिकायत अपनी मां राबड़ी देवी से करते हैं तो उन्हें ही डांट पड़ जाती है. तेज ने कहा है कि उनकी शिकायत मां-बाप भी नहीं सुन रहे हैं. इससे उनका तनाव बढ़ रहा है.

तेज प्रताप ने कहा, राजनीति छोड़ दूंगा

फेसबुक पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा है, ‘जब वह महुआ विधानसभा में टी-पार्टी के लिए पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टटू और एमएलसी सुबोध राय अफवाह फैला क उनकी छवि खराब कर रहे हैं.

तेज प्रताप ने लिखा- 'इन दोनों ने मेरे बारे में ऐसे-ऐसे शब्द कहे जो मैं बता नहीं सकता. लोग चाहते थे कि इन दोनों को पार्टी से निकाल दिया जाए. लेकिन मैंने उनसे कह दिया कि इनकी शिकायत मैं ममी-पापा (लालू, राबड़ी) से कई बार कर चुका हूं लेकिन वे मेरी नहीं सुनते. उन्होंने लिखा कि वह इन वजहों से काफी दबाव में हैं और अगर ऐसा ही रहा तो राजनीति छोड़ देंगे.

‘टी विद तेज प्रताप’ कैंपेन के बाद लगाया आरोप

रविवार को तेज प्रताप ने 'टी विद तेज प्रताप' कैंपेन शुरू किया था. इसके तहत उन्होंने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र महुआ के लोगों की समस्याएं सुनी थीं. इसी के बाद तेज प्रताप ने फेसबुक पोस्ट पर पार्टी में चल रहे उठापटक के बारे में अपनी बात कही थी.

पिछले दिनों भी उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिये पार्टी में अपनी अनदेखी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा था कि उनकी बातों को पार्टी में कोई नहीं सुनता. बाद में उन्होंने कहा था कि भाई तेजस्वी यादव से उनका कोई विवाद नहीं है. वह उनके जिगर के टुकड़े हैं. अगर लोग चाहेंगे तो वह भाई के लिए सब कुछ छोड़ कर द्वारिका चले जाएंगे.

बहरहाल, तेज प्रताप अपने हालिया फेसबुक पोस्ट के जरिये अपनी उपेक्षा का जो आरोप लगाया, अब उससे मुकर गए हैं. उन्होंने एक ताजा फेसबुक पोस्ट में लिखा है. उनका फेसबुक पोस्ट विरोधी दलों के लोगों ने हैक कर लिया था और उनके नाम से फर्जी पोस्ट डाल दिया था.

ये भी पढ़ें - तेजस्वी ने तेज प्रताप को बताया गाइड,कहा- भाई से विवाद का सवाल नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Jul 2018,11:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT