ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी ने तेज प्रताप को बताया गाइड,कहा- भाई से विवाद का सवाल नहीं

लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ने बड़े भाई तेज प्रताप के साथ विवाद पर चुप्पी तोड़ी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ने बड़े भाई तेज प्रताप के साथ विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि आपस में किसी भी तरह का कोई भी विवाद नहीं है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा,

तेज प्रताप, पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने की बात कह रहे हैं. मुझे अर्जुन कह रहे हैं ऐसे में भाई-भाई में कलह की बात कहां से आ गई, उन्होंने साफ-साफ कहा है कि तेजस्वी कलेजा का टुकड़ा है'.

इस दौरान तेजस्वी ने तेजप्रताप को अपना गाइड बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों देनी पड़ी ये सफाई?

दरअसल, तेज प्रताप ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा था कि पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही है, जिससे उन्हें दुख होता है, साजिश की आशंका सता रही है. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने शिकायती लहजे में कहा कि पार्टी में कई सीनियर नेता उन्हें ठीक तरीके से रेस्पॉन्स नहीं करते. इस ट्वीट के बाद तेज प्रताप ने ये भी साफ किया कि उनका तेजस्वी के साथ कोई भी विवाद नहीं है. तेज प्रताप ने तेजस्वी को अपने कलेजे का टुकड़ा भी बताया था.

क्या तेज प्रताप नाराज हैं?

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू और तेज प्रताप के ट्वीट से ये साफ है कि वो नाराज तो हैं. लेकिन ये नाराजगी सिर्फ पार्टी के लिए है या छोटे भाई तेजस्वी के लिए है इस पर अटकलें लगाई जा रही हैं. ये भी कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव अपने राजनीतिक करियर में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और उन्हें बतौर सीएम उम्मीदवार पेश किए जा रहा है. ऐसे में तेज प्रताप को अपनी अनदेखी की आशंका सता रही है.

अक्सर सुर्खियों में तेज प्रताप

तेज प्रताप अपने तौर-तरीकों से सुर्खियों से बने रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को घर में घुस कर मारने की चेतावनी दी थी. इसके बाद लालू यादव ने उन्हें समझाया था. हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह-समझौता हो गया था.

इसके पहले वो कभी कृष्ण के भेष में बांसुरी बजाते हुए दिखे हैं. तेज प्रताप हाल ही शादी के बंधन में बंधे हैं. तेज प्रताप बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल में हेल्थ मिनिस्टर रह चुके हैं. आरजेडी-जेडी (यू) सरकार में हेल्थ मिनिस्टर रहन के दौरान उन पर पटना में सरकारी अस्पतालों और डॉक्टरों पर दबाव डालने के आरोप लगाए जाते थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×