advertisement
नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से पास होने के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से भी रिएक्शन आया है. आरएसएस ने इस बिल के पास होने पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है. संघ के राष्ट्रीय महासचिव भैयाजी जोशी ने सरकार के इस कदम को साहसिक फैसला बताया.
भैयाजी जोशी ने नागरिकता बिल का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हमेशा से ही उन हिंदुओं के पक्ष में रहा है जिन्हें किसी दूसरे देश में प्रताड़ित किया गया. हमारा पक्ष है कि जो भी ऐसे हिंदू हैं उन्हें घुसपैठिए नहीं बल्कि शरणार्थी के तौर पर देखा जाए.
मीडिया से बात करते हुए जोशी ने केंद्र सरकार के इस फैसले की तारीफ की और इसे बेहद साहसिक फैसला करार दिया. उन्होंने कहा,
“जो लोग बाहर से भारत में शरण लेने आए हैं उन्हें सम्मान की जिंदगी जीने का अधिकार मिलना चाहिए. साथ ही उन लोगों को समान अधिकार भी मिलने चाहिए. लेकिन काफी वक्त तक इन शरणार्थियों को इंतजार करना पड़ा.”
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने काफी अच्छा कदम उठाया है और अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को भारत में एक सम्मानजनक जगह मिलेगी. इस बिल से उन्हें सम्मान से जिंदगी जीने का भरोसा जगा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Dec 2019,02:03 PM IST