advertisement
अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा इवेंट की हर तरफ चर्चा हुई. इस इवेंट में डोनाल्ड ट्रंप के पहुंचने के बाद ये इवेंट और भी ज्यादा ग्रैंड बन गया. लेकिन इस इवेंट में पीएम मोदी ने अपने भाषण से पहले कुछ ऐसा कहा जिस पर खूब बवाल हुआ. पीएम मोदी ने ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा कि - ‘अबकी बार ट्रंप सरकार...’ इसके बाद विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ट्रंप का प्रचार करने गए थे. लेकिन अब इसी बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सफाई दी है.
विदेश मंत्री ने कहा है कि पीएम मोदी के इस बयान के गलत मायने निकाले जा रहे हैं. एस जयशंकर ने पीएम के इस बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा,
विदेश मंत्री एस जयशंकर फिलहाल अपने तीन दिन के दौरे पर वॉशिंगटन डीसी में हैं. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहीं भी अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप का प्रचार नहीं किया. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करता है. अमेरिका में जो भी होता है वो यहां की राजनीति है, हमारी राजनीति नहीं. विदेश मंत्री ने कहा, पीएम मोदी हमेशा जो भी बोलते हैं उस पर क्लियर रहते हैं. उन्होंने ये नारा बोलने से पहले ‘कैंडिडेट ट्रंप’ का जिक्र किया था.
पीएम मोदी के ह्यूस्टन में दिए गए बयान पर विदेश मंत्री की सफाई को लेकर राहुल गांधी ने जमकर हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर कहा-
अमेरिका में हुए इस इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, "मैं अमेरिका के गहरे दोस्त मोदी के साथ यहां आकर काफी खुश हूं. मोदी भारत के लिए कमाल का काम कर रहे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां इस कार्यक्रम में हूं. 50 हजार भारतीय अमेरिकियों की मौजूदगी लाजवाब है. छह महीने पहले भारत ने आपको फिर चुना, मोदी को बधाई." बता दें कि इस इवेंट में 50 हजार भारतीय समुदाय के अमेरिकी लोगों ने हिस्सा लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Oct 2019,10:50 AM IST