मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सचिन पायलट के निशाने पर फिर अशोक गहलोत? उठाया पेपर लीक का मामला

सचिन पायलट के निशाने पर फिर अशोक गहलोत? उठाया पेपर लीक का मामला

सचिन पायलट ने अकेले ही मारवाड़ क्षेत्र में सभाएं और यात्रा की शुरुआत की है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>सचिन पायलट </p></div>
i

सचिन पायलट

(फाइल फोटो)

advertisement

कांग्रेस के लाख दावों के बावजूद सचिन पायलट (Sachin Pilot) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच तनातनी की खबरों पर फुल स्टॉप नहीं लग रहा है. राजस्थान (Rajasthan) में होने वाले चुनावों से पहले एक बार फिर सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. सचिन पायलट ने नागौर में अपनी यात्रा के दौरान राजस्थान में हुए पेपर लीक का मामला उठाया. सचिन पायलट ने कहा कि सरकार को पेपर लीक करने वाले मास्टर माइंड को पकड़ना चाहिए, न कि इस काम में शामिल छोटी मछलियों को.

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपरलीक होने और इससे बेरोजगारों को होने वाले नुकसान को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. हालांकि पायलट के इस निशाने के तुरंत बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में एक और नकल विरोधी कानून लाने का ऐलान कर दिया. बिना किसी का नाम लिए बिना सचिव पायलट ने कहा,

"मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में छोटी-मोटी दलाली करने वालों के बजाय जो सरगना हैं जो इस तरह के काम को होने देते हैं उनको पकड़ना चाहिए."

अकेले ही चुनाव प्रचार पर निकले सचिन पायलट

पायलट ने नागौर जिले में सोमवार को किसान सभा में कहा कि नौजवानों के भविष्य की चिंता हम सबको है. हमारे प्रदेश में कभी पेपर लीक हो गए, कभी परीक्षा कैंसिल हो गई तो मन आहत होता है. पीड़ा होती है.

पायलट ने कहा,

गांव का नौजवान अगर परीक्षा की तैयारी करता है तो उसके माता-पिता को कितनी तकलीफ उठानी पड़ती है? कहां से वह ट्यूशन के पैसे लाते हैं, कहां से वह किताबों के पैसे लाते हैं. दिन-रात मेहनत करता है. विपरीत हालात में परीक्षा की तैयारी करता है.

बता दें कि सचिन पायलट ने अकेले ही मारवाड़ क्षेत्र में सभाएं और यात्रा की शुरुआत की है. 16 जनवरी को उनकी यात्रा शुरू हुई है और वो अपने दौरे में नागौर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, पाली और राजधानी जयपुर में लोगों से मुलाकात करेंगे और किसान सम्मेलन में भी शामिल होंगे.

पायलट के बयान के बाद एक्शन में गहलोत सरकार

पायलट के इस निशाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों के साथ चल रहे चिंतन बैठक में कहा कि पेपरलीक प्रकरण में राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसमें चाहे किसी भी स्तर का अधिकारी हो, हमें और कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें बर्खास्त करने तक की कार्रवाई करनी चाहिए. बाद में इसी बैठक में नकल पर नया कानून बनाने का निर्णय लिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं सरकार ने कहा है कि इसके लिए आने वाले विधानसभा के बजट सत्र में एक और नया विधेयक लाया जाएगा. नए कानून के दायरे में निजी शिक्षण संस्थाएं भी आएंगी. इससे पहले भी सरकार नकल को लेकर नया कानून बना चुकी है.

नए कानून को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया,

सरकार प्राइवेट कोचिंग संस्थानों और कॉलेजों पर शिकंजा कसने जा रही है. मनमानी फीस सहित अन्य मामलों को लेकर सत्र में एक बिल लेकर आ रही है. इस बिल में ऐसे मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, प्राइवेट कोचिंग संस्थान पर लगाम कसी जाएगी जो छात्रों से जो मनमानी फीस वसलूते हैं. इसके साथ ही पेपर लीक करने वालों पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक करने वालों पर शुरू से ही सख्त कार्रवाई की गई है. सख्त कानून भी बनाया गया है. जो भी पेपर लीक करने वाले लोग हैं उनके मकान भी तोड़ दिए गए हैं. विपक्ष बेवजह पेपर लीक पर हल्ला कर रहा है. पेपर लीक तो कई अन्य राज्यों में भी हुए है लेकिन कार्रवाई राजस्थान में हुई है.

इनपुट—पंकज सोनी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT