advertisement
कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में चाहे दुनिया की हर चीज पर 'ब्रेक' लग गया हो लेकिन देश में पॉलिटिक्स पर बैन नहीं लग सका है. चुनाव हो या सियासी बयानबाजी कोरोना वायरस और वैक्सीन तक को सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के नेताओं ने नहीं छोड़ा है. अब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस के वैक्सीन पर अलग तरह का तर्क दे दिया है, उनका कहना है कि बीजेपी पर उनको भरोसा नहीं है इसलिए 'उनका' कोरोना वैक्सीन वो नहीं लगवा सकते.
बता दें कि 2 जनवरी को देश के 116 जिलों में 259 जगहों पर COVID-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले फेज में सबसे ज्यादा प्राथमिकता वाले 1 करोड़ हेल्थकेयर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री में वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि इसके आगे प्राथमिकता वाले 27 करोड़ लाभार्थियों का टीकाकरण कैसे किया जाएगा, उसकी डीटेल्स तय की जा रही हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वो COVID-19 वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.
उन्होंने शनिवार को कहा, ‘’मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. पोलियो से निपटने के अभियान के दौरान भी अलग-अलग तरह की अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन लोगों ने वैक्सीन ली और भारत अब पोलियो मुक्त है.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Jan 2021,04:28 PM IST