advertisement
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) और NCB अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के मामले में हर दिन कोई नया मोड़ सामने आ रहा है.
इस बार नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े नहीं बल्कि उनकी पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े पर एक स्क्रीनशॉट के जरिए आरोप लगाए, जिसके बाद उनकी पत्नी ने नवाब मलिक के खिलाफ मुंबई पुलिस में ऑनलाइन शिकायत की है.
दरअसल नवाब मलिक ने मंगलवार 23 नवंबर को एक चैट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया जिसमें कथित तौर पर समीर वानखेड़े की पत्नी और एक अनजान शख्स बात करते दिख रहे हैं.
शख्स चैट में क्रांति से कहता है कि उसके पास नवाब मलिक की दाउद के साथ फोटो है, फिर बाद में इसे जोक बना देता है.
क्रांति रेडकर वानखेड़े ने नवाब मलिक के वॉट्सऐप चैट ट्वीट के खिलाफ मुंबई पुलिस में ऑनलाइन शिकायत की है. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर इस तरह के किसी भी चैट से इनकार किया था. उन्होने नवाब मलिक के ट्वीट के बाद ट्विटर पर इसका रिप्लाई भी दिया जिसमें उन्होंने कहा कि,
नवाब मलिक ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े एक शख्स से चैट कर रही हैं. शख्स क्रांति को कहता है कि मैडम क्रांति मेरे पास नवाब मलिक के दाऊद के साथ संबंधों का पक्का सबूत है.
इस पर क्रांति ने पूछा कि तुम्हारे पास क्या सबूत हैं ? फिर शख्स ने बताया कि "मेरे पास नवाब मलिक की दाऊद के साथ की फोटो है."
इसके बाद क्रांति ने फोटो भेजने के लिए कहा और साथ ही कहा कि इसके लिए तुम्हें इनाम भी मिलेगा. शख्स ने राज बब्बर के साथ नवाब मलिक की एक फोटो भेज दी. फोटो देख कर क्रांति ने कहा कि "ये तो राज बब्बर हैं!" इस पर शख्स ने कहा कि "राज बब्बर की पत्नी भी उन्हें प्यार से दाऊद कहती हैं."
बता दें कि नवाब मलिक समीर वानखेड़े के परिवार पर दिए गए बयानों को लेकर पहले ही मानहानि का मुकदमा झेल रहे हैं और इस पर बॉम्बे हाइकोर्ट ने भी राहत देने से इनकार कर दिया था.
समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने मलिक के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया पर उनके बेटे समीर वानखेड़े और परिवार के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उनके उपर 1.25 करोड़ रुपये मानहानि का मुकदमा दर्ज है. ऐसे में अब इस नई शिकायत के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined