Home News Politics केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर संजय राउत का पलटवार, कहा- 'बंगाल देश का टाइगर'
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर संजय राउत का पलटवार, कहा- 'बंगाल देश का टाइगर'
नारायण राणे को हाईकोर्ट ने दी है 17 सितंबर तक गिरफ्तारी से राहत
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
i
शिवसेना नेता संजय राउत
(फाइल फोटोः PTI)
✕
advertisement
महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के बीच जुबानी जंग थमती नहीं दिख रही है. बीजेपी नेता नारायण राणे की टिप्पणी , बीजेपी “महाराष्ट्र को पश्चिम बंगाल नहीं बनने देगी" के जवाब में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने पश्चिम बंगाल को "देश का टाइगर" बताते हुए बीजेपी के बंगाल हार पर चुटकी भी ले ली.
पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि,
“नारायण राणे के 'महाराष्ट्र को पश्चिम बंगाल नहीं बनने देंगे' वाले बयान का क्या मतलब है? पश्चिम बंगाल में बीजेपी हार गई. यदि आप एक ही भाषा का प्रयोग करते रहेंगे, तो महाराष्ट्र में भी आपकी उपस्थिति नाम मात्र की हो जाएगी. पश्चिम बंगाल देश का टाइगर है”
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ “थप्पड़ लगाने” संबंधी बयान देने को लेकर गिरफ्तार हुए नारायण राणे को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 17 सितंबर तक की राहत दी है. इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने 25 अगस्त को फिर उद्धव सरकार पर जमकर हमला बोला था. राणे ने कहा था,
“मैंने जो बयान दिया उस पर में कायम हूं. मैंने कोई गलत बयान नही दिया है. कोर्ट से भी मुझे सुरक्षा मिली है. बीजेपी महाराष्ट्र में बंगाल जैसा वातावरण नहीं होने देगी. यहां कायदे से राज होगा.”
नारायण राणे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सामना में भी नारायण राणे पर साधा था निशाना
इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी को लेकर शिवसेना के मुखपत्र “सामना” में भी निशाना साधा गया था.
नारायण राणे कभी महान या कर्तव्यनिष्ठ नहीं थे, शिवसेना में रहते हुए उनका नाम हुआ. वह भी सत्ता की सीढ़ियां तेजी से चढ़ने के चलते ही. यह सब शिवसेना इन चार अक्षरों की कमाई. राणे द्वारा शिवसेना छोड़ने के बाद शिवसेना ने उन्हें लोकसभा और विधानसभा मिलाकर चार बार बुरी तरह से पराजित किया, इसलिए राणे का अगर थोड़े में वर्णन करना है तो छेद पड़े गुब्बारे जैसा किया जा सकता है. इस गुब्बारे में कितनी भी हवा भरकर उसे फुलाया जाए तब भी वो ऊपर नहीं जाएगा. लेकिन बीजेपी ने इस छेद पड़े गुब्बारे को फुलाकर दिखाना तय किया है. राणे को कुछ लोग टर्र-टर्र करनेवाले मेंढक की भी उपमा देते हैं. राणे मेंढक हों या छेद पड़ा गुब्बारा लेकिन राणे कौन?