advertisement
शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. राउत ने पूछा कि जब गवर्नर ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है, तो पार्टी ने अभी तक दावा क्यों नहीं पेश किया? साथ ही राउत ने कहा कि शिवसेना सरकार बनाने का जिम्मा उठा सकती है.
बीजेपी से सरकार बनाने को लेकर शिवसेना की तनातनी काफी बढ़ जाने के बाद राउत कांग्रेस पर भी नरम पड़ते दिख रहे हैं. उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, "कांग्रेस महाराष्ट्र की दुश्मन नहीं है और सभी पार्टियों के किसी न किसी मुद्दे पर विचार अलग होते हैं."
इससे पहले महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी के बीजेपी को सरकार बनाने के आमंत्रण के बाद राउत ने पत्रकारों से बातचीत की थी. इस बातचीत में राउत ने कहा कि राजयपाल के हस्तक्षेप के बाद अब सरकार बनने की उम्मीद है.
मुंबई में हुई इस बातचीत में राउत बोले, "सबसे बड़ी पार्टी को बुलाना ही था. समझ नहीं आता बीजेपी ने चुनाव के नतीजे आने के 24 घंटे बाद ही सरकार बनाने का दावा क्यों नहीं किया जब उन्हें यकीन था कि उनके पास बहुमत है."
शिवसेना की आगे की रणनीति पर भी राउत ने जवाब दिया और कहा कि राज्यपाल के इस कदम के बाद राज्य की तस्वीर साफ होने के बाद ही पार्टी कोई कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकार नहीं बनाता है, तो शिवसेना अपनी रणनीति का ऐलान करेगी.
9 नवंबर को ही महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया. 24 अक्टूबर को आए विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी ने 105 सीटें जीती हैं. लेकिन उसके बाद से सहयोगी शिवसेना से मुख्यमंत्री पद और सरकार में हिस्सेदारी पर बीजेपी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined