advertisement
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि आने वाले कुछ दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबंधन के गठन के लिए बातचीत शुरू होगी.
राउत ने कहा, ''देश में विपक्षी दलों के मजबूत गठबंधन की जरूरत है. हालांकि, बिना कांग्रेस पार्टी के ऐसा गठबंधन नहीं हो सकता. कांग्रेस की इसमें अहम भूमिका रहेगी. विचार-विमर्श के जरिए नेतृत्व पर फैसला किया जा सकता है.''
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने असम, केरल और तमिलनाडु में अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि, यह पार्टी पश्चिम बंगाल में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही जोकि अच्छी बात नहीं है. राउत ने कहा कि कांग्रेस को खुद को और मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की मौजूदगी पूरे देश में है, चाहे वो विपक्ष में हो या सरकार में हो.
(PTI के इनपुट्स सहित)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined