सपना चौधरी और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का एक डांस नंबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना और सुनील ग्रोवर ‘तेरी आख्या का यो काजल’ गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
हरियाणा की रहने वाली सपना चौधरी के गाने देश के हर कोने में बजते हैं. शादी हो या बर्थडे पार्टी उनके गानों के बिना पार्टी अधूरी रहती है. सपना चौधरी एक ऐसी कलाकार हैं, जिसे देखने के लिए गोलियां तक चल जाती हैं. यू ट्यूब पर सपना के वीडियोज को करोड़ों व्यूज मिलते हैं.
इस वीडियो में सुनील ग्रोवर और सपना एक साथ ठुमके लगा रहे हैं.
क्या है सपना की कहानी?
12 साल की उम्र में अपने पिता को खोने के बाद सपना ने अपने घर की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली और ऑर्केस्ट्रा ज्वाइन किया. सपना को असली सफलता मिली उनके गाने सॉलिड बॉडी से. इस गाने ने सपना की जिंदगी बदल दी. ये गाना इतना वायरल हुआ कि सपना स्टार बन गईं. इसके बाद सपना हरियाणवी में कई गाने लेकर आईं. सपना इतनी लोकप्रिय हो चुकी हैं, कि देश के हर कोने में उनके फैंस हैं. वो जब लाइव परफॉमेंस देती हैं, तो देखने वालों की भीड़ बेकाबू हो जाती है.
सपना चौधरी का सबसे हिट गाना है तेरी आख्या का यो काजल. ये गाना हर शादी और पार्टी में सुनने को मिलता है. इस गाने पर सपना के डांस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. सपना किसी भी शो में जाती हैं, लोग इस गाने पर डांस की फरमाइश जरूर करते हैं.
सपना चौधरी के इस एलबम के गाने को 18 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
सपना चौधरी पर फिल्माया गया ये गाना तेरी लट लग जागी को भी यू ट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
सपना चौधरी पर फिल्माए गाए इस गाने को भी 17 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले है.
'दाऊद की छोरी' गाने पर सपना चौधरी का ये डांस भी यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
सपना चौधरी अब फिल्म में भी नजर आएंगी. सपना की पहली फिल्म 'दिल दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सपना चौधरी आईपीएस अफसर बन बदमाशों पर डंडे बरसाती नजर आएंगी, यानी इस फिल्म में सपना चौधरी का डांस नहीं बल्कि उनका एक्शन अवतार नजर आएगा.
ये भी पढ़ें-
सपना चौधरी की फिल्म दिल दोस्ती.. का ट्रेलर, IPS बन दिखा रहीं एक्शन
(पहली बार वोट डालने जा रहीं महिलाएं क्या चाहती हैं? क्विंट का Me The Change कैंपेन बता रहा है आपको! Drop The Ink के जरिए उन मुद्दों पर क्लिक करें जो आपके लिए रखते हैं मायने.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)