advertisement
देशभर में आज सरदार पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर पूरे देश में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात के केवड़िया में बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पहुंचकर लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी. उनके अलावा देश के कई बड़े नेता आज सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अमित शाह ने इस मौके पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई.
सरदार पटेल की जयंती के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए यूपीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,
अमित शाह ने आर्टिकल 370 को आतंकवाद का गेटवे बताया. उन्होंने कहा, "धारा 370 और 35ए देश केअंदर आतंकवाद की एंट्री का गेटवे बनी हुई थी. इस गेटवे को रुक जाओ करके एक फाटक लगाने का काम भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने किया है."
लौह पुरुष पटेल की जयंती के मौके पर देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. राजधानी दिल्ली के नेशनल स्टेडियम से इस दौड़ की शुरुआत हुई. कई लोगों ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया. अमित शाह ने इसे हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा देश के अन्य शहरों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. बता दें कि इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 31 Oct 2019,08:38 AM IST