advertisement
दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच दिल्ली पुलिस ने एक खुलासे का दावा किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि शाहीन बाग में गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है. पुलिस ने उसके फोन से कुछ फोटोज भी जारी की हैं. अब ये तस्वीरें सामने आते ही बीजेपी, आम आदमी पार्टी पर हमलावर दिख रही है. शाहीन बाग में चली गोली को बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की साजिश बताया है, वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है.
बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी का दावा है कि ये खुलासा हुआ है कि संजय सिंह ने शाहीन बाग के हमलावर को पार्टी ज्वाइन कराया था. तिवारी का आरोप है कि शाहीन बाग में आम आदमी पार्टी ने साजिश रची, शाहीन बाग में प्रदर्शन का आयोजन कराया और गोली चलवाई. मनोज तिवारी ने मांग की है कि आम आदमी पार्टी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ ये जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो अमित शाह और बीजेपी के इशारे पर लगाए जा रहे हैं. संजय सिंह ने ये पूछा कि आखिर बीजेपी के लोगों के पास फोटो कहां से आई.
संजय सिंह ने बीजेपी नेताओं, मुख्मंत्री और केंद्रीय मंत्री की तस्वीरें - ध्रुव सक्सेना, फलाहार बाबा, चिन्मयानंद, बाबा राम रहीम सिंह, आसाराम बापू के साथ पेश करते हुए कहा कि इनके इन अपराधियों के साथ फोटो होने से ये तो साबित नहीं हो जाता कि ये भी इनके गुनाहों में शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined