advertisement
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार मंगलवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर एक बैठक की मेजबानी करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने इस बैठक को लेकर सोमवार को ट्वीट कर बताया, ''कल (मंगलवार) शाम चार बजे राष्ट्र मंच की बैठक होगी. श्री शरद पवार अपने आवास पर बैठक की मेजबानी करने के लिए सहमत हो गए हैं.''
बता दें कि पवार ने सोमवार को चुनाव रणनीतिकार के तौर पर पहचान बनाने वाले प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी. इस महीने यह उनकी दूसरी बैठक थी. इस बैठक से बीजेपी का मुकाबला करने के लिए तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना के बारे में अटकलें तेज हो गईं.
हालांकि, एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर ने कहा है, ''मैं नहीं मानता कि कोई तीसरा या चौथा मोर्चा मौजूदा व्यवस्था के लिए सफलतापूर्वक चुनौती बनकर उभर सकता है.'' रिपोर्ट में बताया गया है कि किशोर का मानना है कि ‘आजमाया और परखा हुआ’ थर्ड फ्रंट मॉडल पुराने वक्त की बात है, और मौजूदा राजनीतिक गतिशीलता के अनुकूल नहीं है.
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि पवार मुख्य नेताओं और प्रख्यात लोगों की एक बैठक की मंगलवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर मेजबानी करेंगे.
नेताओं के अलावा विभिन्न क्षेत्रों की जानी -मानी हस्तियां भी मंगलवार की बैठक में शरीक होंगी, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, पूर्व राजदूत केसी सिंह, गीतकार जावेद अख्तर, फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी, अधिवक्ता कॉलिन गोंजालवेस और वरिष्ठ पत्रकार करण थापर और आशुतोष भी शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Jun 2021,10:33 AM IST