advertisement
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर के 'लेटर बम' से लेकर कथित आईपीएस ट्रांसफर रैकेट मामले तक कई विवादों पर अपना रुख सामने रखा है. शिवसेना ने राज्य में प्रशासनिक सेवा से जुड़े कुछ लोगों पर 'एक राजनीति पार्टी' की सेवा करने का आरोप भी लगाया है. उसका इशारा बीजेपी की तरफ है.
इसके आगे उसने लिखा है, ‘’राज्य सरकार ने डेढ़ सालों में पुलिस और प्रशासन पर नकेल नहीं कसी इसलिए कुछ घोड़े भटक गए, ये स्पष्ट है. उन भटके हुए घोड़ों को और खरहरने और उन्हें चना खिलाने का काम विपक्ष ने हाथ में लिया होगा, तो ये ‘सब घोड़े बारह टके’ के ही हैं. ऐसे घोड़ों से रेस नहीं जीती जा सकती है.’’
संपादकीय की शुरुआत में सामना ने लिखा है, ''राज्य के गृह मंत्री पर वसूली का आरोप लगाने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह अभी तक प्रशासनिक सेवा में हैं इस पर हैरानी होनी चाहिए...दूसरे एक अधिकारी संजय पांडे ने भी मुख्यमंत्री को ही पत्र लिखकर ‘पदोन्नति’ प्रकरण में उनके साथ किस तरह से अन्याय हुआ यह स्पष्ट किया. पांडे ने उनके पत्र में और भी कई मुद्दे उठाए हैं. राजनीतिक दबाव, उल्टे-सीधे काम करवाने का सरकारी दबाव आदि के संबंध में धमाका किया है. पांडे महासंचालक दर्जे के अधिकारी हैं, लेकिन पुलिस आयुक्त, राज्य के महासंचालक पद की नियुक्ति में उन्हें नजरअंदाज किए जाने का आरोप उन्होंने लगाया.''
सामना ने लिखा है, ''परमबीर सिंह के पत्र को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी के सांसद आक्रामक हो गए. राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार को बर्खास्त किया जाए, ऐसी मांग को लेकर इन लोगों ने हंगामा किया...परमबीर सिंह ने अनुशासन भंग किया और अपनी चमड़ी बचाने के लिए आरोपों की धूल उड़ाई है, क्या ये इन मूर्ख शिरोमणि लोगों को पता नहीं है? परमबीर सिंह द्वारा उनके पत्र में लगाए गए आरोप गंभीर हैं और उसकी निश्चित तौर पर जांच होनी चाहिए. लेकिन बीजेपी वालों के प्रिय गुजरात राज्य में संजीव भट्ट और शर्मा नामक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा वहां के शासकों के खिलाफ लगाए गए आरोप भी झकझोरने वाले हैं. उस पर क्या कार्रवाई हुई?''
संपादकीय में लिखा गया है, ''श्रीराम भूमि में मतलब बीजेपी वालों के ‘योगी’ के राज्य में भी वैभव कृष्ण नामक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर राज्य में तबादलों-पदोन्नति के मामले में ‘दर पत्र’ सामने लाया. योगी सरकार के गृह विभाग का पर्दाफाश करने वाले इस पत्र पर केंद्रीय गृह विभाग ने क्या कार्रवाई की, ये महाराष्ट्र में फुदकने वाले भाजपाई बता सकते हैं क्या?''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Mar 2021,01:54 PM IST