मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संजय राउत करेंगे महाराष्ट्र BJP प्रदेश अध्यक्ष पर सवा रुपये का मानहानि का केस

संजय राउत करेंगे महाराष्ट्र BJP प्रदेश अध्यक्ष पर सवा रुपये का मानहानि का केस

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने संजय राउत के पत्नी पर लगाए पीएमसी बैंक घोटाले के आरोप.

ऋत्विक भालेकर
पॉलिटिक्स
Updated:
शिवसेना नेता संजय राउत
i
शिवसेना नेता संजय राउत
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

शिवसेना और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला बढ़ता नजर आ रहा है. परिवहन मंत्री अनिल परब ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. तो वहीं अब शिवसेना सांसद और सामना अखबार के कार्यकारी संपादक संजय राउत (Sanjay Raut) महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के खिलाफ केवल सवा रुपये के मानहानि का दावा दायर करने वाले हैं. राउत का कहना है कि राजनीति में उनकी उतनी ही कीमत है.

दरअसल चंद्रकांत पाटिल ने मंगलवार को उन पर सामना में आए संपादकीय के जवाब में लिखे एक पत्र में संजय राउत के पत्नी पर घोटाले के आरोप लगाए. पाटिल ने कहा कि पीएमसी घोटाले में राउत की पत्नी को 50 लाख का लाभ मिला था, जिस वजह से वो ED की रडार पर थे. इस बात को लेकर संजय राउत ने अब चंद्रकांत पाटिल के खिलाफ मुकदमे की तैयारी शुरू कर दी है.

पाटिल ने दिया था संजय राउत को जवाब

राउत ने आपने संपादकीय में लिखा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कोल्हापुर के मंत्री हसन मुश्रीफ को धमकाया कि ED से लड़ते हुए मुंह में झाग आ जाएगा. पाटिल को ED का अनुभव कब से आया?

इसके जवाब में पाटिल का जवाब आया कि, संजय जी तुम्हारा सवाल बिल्कुल ठीक है. मुझे ED का अनुभव नहीं है. उसके लिए काफी काला धन जमा करना पड़ता है. आर्थिक अफरातफरी करने पर ED का अनुभव मिलता है. जैसे आपकी पत्नी को पीएमसी बैंक घोटाले में 50 लाख रुपये की प्राप्ति पर ED ने नोटिस भेजा था और आप हैरान हो गए थे. आखिरकार काफी भागदौड़ करके वो पैसे लौटाने के बाद ये मामला रफादफा करने की कोशिश आपने हांफते हुए की थी. ये सब देखने के बाद मैंने अंदाजा लगाया कि 50 लाख ले लिए इतने परेशान हो जाते हैं तो 127 करोड़ के घोटाले में पक्का मुंह से झाग निकलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ताज्जुब की बात तो ये है कि सामना अखबार ने चंद्रकांत पाटिल का ये लेटर अब उनके संपादकीय के साथ छापा है.

राउत का इस पर कहना है की इससे हम ये दर्शाना चाहते हैं कि भले ही राजनीति में वैचारिक मतभेद हों, लेकिन लोकतंत्र में एक दूसरे की आलोचना का अधिकार महाराष्ट्र में आज भी कायम है. लेकिन आज बीजेपी की तरफ किसी ने भी उंगली उठाई तो महाराष्ट्र में भाजपाई लोग संसदीय लोकतंत्र के सभी चिन्हों को पैरों तले रौंद रहे हैं.

सामना के संपादकीय में निशाना

बीजेपी नेता किरीट सोमैया और चंद्रकांत पाटिल के एमवीए सरकार के मंत्रियों पर लगाए आरोपों पर संजय राउत ने सामना के संपादकीय में निशाना साधा था. राउत ने लिखा था कि कुछ भी होने पर ये लोग सिर्फ ‘ईडी’ और ‘सीबीआई’ के नाम पर धमकी देते हैं. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील ने कोल्हापुर के हसन मुश्रीफ को धमकी दी है कि ‘‘ईडी’ से लड़ते समय मुंह से झाग आने लगेगा.’ पाटील को ‘ईडी’ के बारे में इतना तजुर्बा कब से हो गया?

हसन मुश्रीफ पर पूर्व सांसद सोमैया ने कुछ आरोप लगाए हैं. ये आरोप चंद्रकांत पाटिल के कहने पर लगाए गए होंगे, ऐसा मुश्रीफ को विश्वास है क्योंकि आरोप लगाने वाले दोनों लोगों के ही मुंह में ‘ईडी’ का नाम है. मुश्रीफ मंत्री हैं और कोल्हापुर में उनका राजनीतिक दबदबा है. बीते विधानसभा चुनाव में कोल्हापुर में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया और चंद्रकांत पाटिल को कोल्हापुर से भागकर कोथरुड जाकर चुनाव लड़ना पड़ा. कोथरुड में जीत हासिल करने के दौरान पाटिल के मुंह से वैसे झाग ही झाग निकला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Sep 2021,07:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT