advertisement
शिवसेना और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला बढ़ता नजर आ रहा है. परिवहन मंत्री अनिल परब ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. तो वहीं अब शिवसेना सांसद और सामना अखबार के कार्यकारी संपादक संजय राउत (Sanjay Raut) महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के खिलाफ केवल सवा रुपये के मानहानि का दावा दायर करने वाले हैं. राउत का कहना है कि राजनीति में उनकी उतनी ही कीमत है.
दरअसल चंद्रकांत पाटिल ने मंगलवार को उन पर सामना में आए संपादकीय के जवाब में लिखे एक पत्र में संजय राउत के पत्नी पर घोटाले के आरोप लगाए. पाटिल ने कहा कि पीएमसी घोटाले में राउत की पत्नी को 50 लाख का लाभ मिला था, जिस वजह से वो ED की रडार पर थे. इस बात को लेकर संजय राउत ने अब चंद्रकांत पाटिल के खिलाफ मुकदमे की तैयारी शुरू कर दी है.
राउत ने आपने संपादकीय में लिखा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कोल्हापुर के मंत्री हसन मुश्रीफ को धमकाया कि ED से लड़ते हुए मुंह में झाग आ जाएगा. पाटिल को ED का अनुभव कब से आया?
इसके जवाब में पाटिल का जवाब आया कि, संजय जी तुम्हारा सवाल बिल्कुल ठीक है. मुझे ED का अनुभव नहीं है. उसके लिए काफी काला धन जमा करना पड़ता है. आर्थिक अफरातफरी करने पर ED का अनुभव मिलता है. जैसे आपकी पत्नी को पीएमसी बैंक घोटाले में 50 लाख रुपये की प्राप्ति पर ED ने नोटिस भेजा था और आप हैरान हो गए थे. आखिरकार काफी भागदौड़ करके वो पैसे लौटाने के बाद ये मामला रफादफा करने की कोशिश आपने हांफते हुए की थी. ये सब देखने के बाद मैंने अंदाजा लगाया कि 50 लाख ले लिए इतने परेशान हो जाते हैं तो 127 करोड़ के घोटाले में पक्का मुंह से झाग निकलेगा.
ताज्जुब की बात तो ये है कि सामना अखबार ने चंद्रकांत पाटिल का ये लेटर अब उनके संपादकीय के साथ छापा है.
बीजेपी नेता किरीट सोमैया और चंद्रकांत पाटिल के एमवीए सरकार के मंत्रियों पर लगाए आरोपों पर संजय राउत ने सामना के संपादकीय में निशाना साधा था. राउत ने लिखा था कि कुछ भी होने पर ये लोग सिर्फ ‘ईडी’ और ‘सीबीआई’ के नाम पर धमकी देते हैं. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील ने कोल्हापुर के हसन मुश्रीफ को धमकी दी है कि ‘‘ईडी’ से लड़ते समय मुंह से झाग आने लगेगा.’ पाटील को ‘ईडी’ के बारे में इतना तजुर्बा कब से हो गया?
हसन मुश्रीफ पर पूर्व सांसद सोमैया ने कुछ आरोप लगाए हैं. ये आरोप चंद्रकांत पाटिल के कहने पर लगाए गए होंगे, ऐसा मुश्रीफ को विश्वास है क्योंकि आरोप लगाने वाले दोनों लोगों के ही मुंह में ‘ईडी’ का नाम है. मुश्रीफ मंत्री हैं और कोल्हापुर में उनका राजनीतिक दबदबा है. बीते विधानसभा चुनाव में कोल्हापुर में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया और चंद्रकांत पाटिल को कोल्हापुर से भागकर कोथरुड जाकर चुनाव लड़ना पड़ा. कोथरुड में जीत हासिल करने के दौरान पाटिल के मुंह से वैसे झाग ही झाग निकला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Sep 2021,07:31 PM IST