advertisement
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना विधायकों की बैठक हुई. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बैठक की अध्यक्षता की और विधायकों को मौजूदा समीकरणों से अवगत कराया. बताया जा रहा है कि इस बैठक में तय किया गया है कि शिवसेना मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़ी रहेगी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अपना वादा निभाना चाहिए. वहीं शिवसेना ने अपने विधायकों को होटल शिफ्ट कर दिया है.
बताया जा रहा है कि बैठक में उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर बातचीत नहीं की. विधायकों को सिर्फ पार्टी का स्टैंड बताया गया और कहा गया कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, तब तक शिवसेना तटस्थ रहेगी.
महाराष्ट्र में पिछले दो हफ्तों से चल रहे सियासी घमासान के बाद अब रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू होने की भी खबरें हैं. शिवसेना कुछ विधायकों को होटल में ठहरा रही है. बताया जा रहा है कि शिवसेना को उसके साथ जुड़े निर्दलीय विधायकों के टूटने का खतरा है. इसीलिए विधायकों को इकट्ठा किया जा रहा है.
बता दें कि विधायक टूटने की स्थिति में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो जाती है. जिसमें पार्टी अपने विधायकों को किसी सेफ हाउस या फिर होटल में शिफ्ट कर देती है, ताकि दूसरी पार्टी के नेता उनसे संपर्क न कर पाएं.
हालांकि इससे पहले विधायकों को होटल शिफ्ट किए जाने की खबरों पर शिवसेना नेता संजय राउत ने इसे महज एक अफवाह बताया था. उन्होंने कहा था कि शिवसेना को विधायकों को होटल में शिफ्ट करने की अफवाह उड़ाई जा रही है. सभी शिवसेना के विधायकों से बातचीत होगी और स्थिति के बारे में बताया जाएगा. उद्धव ठाकरे शिवसेना की आगे की रणनीति पर बात करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Nov 2019,03:04 PM IST