मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Singrauli की रानी: व्हीलचेयर से मेयर चेयर तक कैसे पहुंचीं? MP में AAP की एंट्री

Singrauli की रानी: व्हीलचेयर से मेयर चेयर तक कैसे पहुंचीं? MP में AAP की एंट्री

MP Nagar Nikay Chunav 2022: सिंगरौली के मेयर चुनाव में AAP उम्मीदवार रानी अग्रवाल 9,300 से अधिक वोटों से जीतीं

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Singrauli से MP की राजनीति में AAP की एंट्री,मेयर चुनाव कैसे जीतीं रानी अग्रवाल?</p></div>
i

Singrauli से MP की राजनीति में AAP की एंट्री,मेयर चुनाव कैसे जीतीं रानी अग्रवाल?

(फोटो- AAP/ट्विटर)

advertisement

सिंगरौली के मेयर चुनाव (Singrauli nagar nigam chunav Result 2022) में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने 9,300 से अधिक वोटों से जीत हासिल की. इसके साथ ही AAP की मध्य प्रदेश की राजनीति में औपचारिक एंट्री हो गई. बीजेपी और कांग्रेस के गढ़ में AAP उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने दोनों के उम्मीदवार, क्रमशः चंद्रप्रताप विश्वकर्मा और अरविंद सिंह को 9 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी है. आइए जानते हैं रानी अग्रवाल को ये जीत कैसे मिली और वो हैं कौन?

AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रानी अग्रवाल को उनकी जीत पर बधाई दी और दावा किया कि पूरे देश में लोग उनकी पार्टी की "ईमानदार राजनीति" की सराहना कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि

"मध्यप्रदेश के सिंगरौली नगर निगम में मेयर पद पर जीत हासिल करने वाली AAP उम्मीदवार रानी अग्रवाल जी, सभी विजेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. मेहनत से जनता के लिए काम कीजिए. देश के हर कोने में अब जनता आम आदमी पार्टी के काम की ईमानदार राजनीति को पसंद कर रही है."

सवाल है कि व्हीलचेयर पर पर्चा भरने गयीं AAP उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने यह जीत कैसे हासिल की, वह कौन से ऐसे समीकरण थे जिसने आम आदमी पार्टी को मध्य प्रदेश की राजनीति में पहली जीत दी है.

इस सवाल का जवाब बहुत हद तक रानी अग्रवाल के राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि में छिपा है.

कौन हैं रानी अग्रवाल ?

1976 में जन्मीं रानी अग्रवाल ने 12वीं तक पढ़ाई की है. वह बरगवा ग्राम पंचायत की सरपंच रह चुकी हैं. वह वार्ड 3 से जिला पंचायत सदस्य के रूप में भी चुनी गई थीं. अग्रवाल ने 2018 का विधानसभा चुनाव सिंगरौली सीट से ही लड़ा था, लेकिन हार गयीं थीं. वह तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें 32,500 वोट मिले थे.

मालूम हो कि मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल के चुनाव मैदान में आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां रोड शो भी किया था और रानी अग्रवाल के पक्ष में वोट मांगे थे.

इसके बाद बीजेपी भी यहां सक्रिय हुई और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी उम्मीदवार चंद्रप्रताप विश्वकर्मा के लिए रोड शो किया था

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रानी अग्रवाल मेयर का चुनाव से ठीक पहले पैर का ऑपरेशन हुआ था और वो व्हीलचेयर से पर्चा भरने पहुंची थीं. इसको लेकर वोटरों में AAP उम्मीदवार के प्रति सहानुभूति होने की भी बात कही जा रही है.

दूसरी तरफ बीजेपी ने यहां से बीजेपी विधायक राम लल्लू वैश्य के खास चंद्रप्रताप विश्वकर्मा को चुनाव मैदान में उतारा था. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सामान्य सीट से पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को उतारने पर सामान्य वर्ग के ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य मतदाता बीजेपी से नाराज चल रहे थे. इसका फायदा आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रानी अग्रवाल को मिला.

हाल यह था कि बीजेपी उम्मीदवार चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, जो वार्ड नंबर 27 में रहते हैं, उनको अपने ही वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह को उनके वार्ड, 24 से रानी अग्रवाल ने हरा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 Jul 2022,08:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT