advertisement
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में अयोध्या में बने राम मंदिर के निर्माण की चर्चा प्रमुख रूप हावी है. कौन राम भक्त है और कौन राम विरोधी है, ये आरोप-प्रत्यारोप आए दिन नेताओं के भाषण और चुनावी रैली में सुनने को मिल रहे हैं. राम की चर्चा जोरों पर है तो उनकी पत्नी सीता की उपेक्षा करने के भी आरोप लगने अब शुरू हो गए हैं. दरअसल, क्विंट हिंदी की टीम बिहार के सीतामढ़ी पहुंची, जिसे माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है. हमने यहां की जमीनी हकीकत को समझने की कोशिश की.
स्थानीय निवासी आर्यन ने क्विंट से बात करते हुए कहा, "यहां रेलवे क्रासिंग के लिए एक रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) पिछले 10 साल से बन नहीं पा रहा है. जो भी कुछ निर्माण हुआ है, वो दस साल पहले हुआ था."
सीतामढ़ी नगर निगम के वार्ड पार्षद ललन प्रसाद ने कहा, "नेपाल के बॉर्डर से अगर किसी को सीतामढ़ी शहर में आना है तो वो उस ब्रिज को पार करके ही मार्केट में आ सकते हैं. तीन-तीन घंटा जाम लगता है, कितने लोगों ने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया लेकिन समस्या का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ."
स्थानीय कुंती देवी ने कहा, "सीताकुंड़ जाने वाली सड़क की स्थिति जर्जर है. दूर-दूर से लोग यहां आते हैं लेकिन सड़क देख उन्हें निराशा महसूस होती है."
स्थानीय विक्की कुमार गुप्ता ने कहा, " मैंने अपने जीवन में इस सड़क को बनते नहीं देखा."
ललन प्रसाद कहते हैं, "सरकार को प्राथमिकता तय करनी होती है...तो हो सकता है हमारी माता जानकी सरकार के प्राथमिकता में नहीं है.. आज प्राथमिकता में अयोध्या हुआ.. बनारस हुआ.. तो ही दोनों जगह का विकास हुआ...अयोध्या विवादित था, तो सारे लोगों ने उस पर ध्यान दिया, हमारी माता कभी विवाद में नहीं रहीं तो माता को लोग उपेक्षित छोड़ दिए हैं."
सीतामढ़ी में 16 बार लोकसभा का चुनाव हुआ है, जिसमें से कांग्रेस चार, जेडीयू और जनता दल ने तीन, आरजेडी ने दो और जनता पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी, कांग्रेस (यू) ने एक बार जीत हासिल की है.
इस बार जेडीयू ने अपने वर्तमान सांसद सुनील कुमार पिंटू का टिकट काटकर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को मैदान में उतारा है. वहीं आरजेडी से अर्जुन राय मैदान में हैं. राय 2009 में यहां से जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते थे.
सीतामढ़ी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है.
लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी क्विंट हिंदी की तमाम ग्राउंड रिपोर्ट को आप यहां क्लिक कर के पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined