advertisement
हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट ने रैली में ‘भारत माता की जय’ के नारे नहीं लगाने वाले लोगों से पूछा कि ‘क्या वे पाकिस्तानी हैं’? हिसार जिले के आदमपुर स्थित बालसमंद गांव में आयोजित रैली में फोगाट ने लोगों से भारत माता की जय के नारे लगवाए, उन्होंने जब नारे लगाने को कहा तब भीड़ में कुछ लोगों के शांत रहने पर उनसे पूछा, ‘‘ पाकिस्तान से आये हो क्या? पाकिस्तानी हो क्या? अगर हिन्दुस्तान से आए हो तो भारत माता की जय बोलो.
फोगाट ने इसके बाद भीड़ में नारा नहीं लगाने वालों की ओर देखते हुए कहा,
हालांकि बाद में जब विवाद शुरू हुआ तो अपने बयान पर सफाई देते हुए फोगाट ने कहा कि उन्होंने भीड़ में बैठे लोगों को पाकिस्तानी नहीं कहा. उन्होंने आदमपुर में मीडिया से कहा, ‘‘ मैंने उनसे कहा कि क्या तुम पाकिस्तान से आए हो. उन्होंने दावा किया कि बाद में कई युवा उनके पास आए और भारत माता की जय नहीं बोलने पर माफी मांगी.
हरियाणा में तीन बार के मुख्यमंत्री दिवंगत भजनलाल के बेटे कुलदीप के सामने बीजेपी ने छोटे पर्दे की एक्ट्रेस टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को मैदान में उतारा है. सोनाली हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो में बॉलीवुड के गानों पर थिरकती हुई नजर आई थीं. उन्होंने ये वीडियो सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर अपलोड किए हैं.
विधानसभा चुनावों में आदमपुर सीट पर बिश्नोई परिवार का वर्चस्व रहा है. यह निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा-राजस्थान सीमा के साथ लगता है. भजनलाल ने 2000 और 2005 में यह सीट जीती थी और राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.
उन्होंने साल 1969 में पहली बार आदमपुर सीट से चुनाव जीता था. इस सीट पर भजनलाल ने आठ बार जीत हासिल की थी. इसके बाद उनकी पत्नी जसमा देवी और बेटे कुलदीप बिश्नोई ने 1987 और 1998 में यहां से जीत दर्ज कराई.
बिश्नोई फिलहाल आदमपुर से विधायक हैं, जबकि उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई हिसार जिले की हांसी सीट से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में BJP ने TikTok स्टार सोनाली फोगाट को बनाया उम्मीदवार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined