ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में BJP ने TikTok स्टार सोनाली फोगाट को बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई को देंगी चुनौती

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में TikTok स्टार को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने TikTok स्टार सोनाली फोगाट को हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से टिकट दी है, वो इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई को चुनौती देंगीं.

कौन हैं TikTok स्टार सोनाली फोगाट?

हरियाणा में तीन बार के मुख्यमंत्री दिवंगत भजनलाल के बेटे कुलदीप के सामने बीजेपी ने छोटे पर्दे की एक्ट्रेस टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को मैदान में उतारा है. सोनाली हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो में बॉलीवुड के गानों पर थिरकती हुई नजर आई थीं. उन्होंने ये वीडियो सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर अपलोड किए हैं.

खबर है कि टिकट कंफर्म होने के बाद से टिकटॉक पर सोनाली फोगाट के फैन फॉलोवर्स की संख्या अचानक से बढ़ी है. खबर लिखे जाने तक टिकटॉक पर उनके 1 लाख 25 हजार फॉलोवर्स थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आदमपुर सीट पर बिश्नोई परिवार का दबदबा

विधानसभा चुनावों में आदमपुर सीट पर बिश्नोई परिवार का वर्चस्व रहा है. यह निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा-राजस्थान सीमा के साथ लगता है. भजनलाल ने 2000 और 2005 में यह सीट जीती थी और राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

उन्होंने साल 1969 में पहली बार आदमपुर सीट से चुनाव जीता था. इस सीट पर भजनलाल ने आठ बार जीत हासिल की थी. इसके बाद उनकी पत्नी जसमा देवी और बेटे कुलदीप बिश्नोई ने 1987 और 1998 में यहां से जीत दर्ज कराई.

बिश्नोई फिलहाल आदमपुर से विधायक हैं, जबकि उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई हिसार जिले की हांसी सीट से विधायक हैं.

इन दोनों ने 2014 के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) के उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी. बाद में 2016 में पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया गया.

उनके बेटे भव्य बिश्नोई ने हिसार संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई.

इस बार कांग्रेस ने रेणुका बिश्नोई को टिकट नहीं दिया है. लेकिन बिश्नोई के भाई और पूर्व उप-मुख्यमंत्री चंद्रमोहन को पंचकूला सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस सीट से चंद्रमोहन विधायक रह चुके हैं.

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और इसका परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×