advertisement
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में केंद्र की मोदी सरकार में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के काम की तारीफ की. सोनिया ने कहा कि गडकरी ने ‘शानदार’ काम किया है. उन्होंने कहा कि गडकरी देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान नितिन गडकरी के मंत्रालय से संबंधित दो सवाल उठाए गए, जिनके जवाब में गडकरी ने उनके मंत्रालय की ओर से किये जा रहे कामों और देश के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए किए जा रहे कामों का विस्तृत विवरण दिया.
नितिन गडकरी ने कहा:
गडकरी के जवाब पूरा करने के बाद बीजेपी सांसदों ने मेज थपथपाकर उनका समर्थन किया. मध्य प्रदेश से बीजेपी के सांसद गणेश सिंह ने खड़े होकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से कहा कि सदन को केंद्रीय सड़क परिवहन के 'शानदार' काम की सराहना करनी चाहिए.
इस दौरान, गडकरी को ध्यान से सुन रहीं सोनिया गांधी भी उनके जवाबों पर सिर हिलाकर मुस्कुराते हुए तारीफ के तौर पर मेज को थपथपाती नजर आईं. सोनिया गांधी को ऐसा करते देखकर मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के दूसरे सांसद में गडकरी के काम की सराहना के तौर पर मेज थपथपाने लगे.
बीते साल अगस्त में ऐसी खबरें आई थीं कि सोनिया गांधी ने गडकरी को धन्यवाद देने के लिए पत्र लिखा था. सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली से संबंधित सड़क के मुद्दों पर गडकरी की 'सकारात्मक प्रतिक्रिया' के लिए उन्हें धन्यवाद दिया था.
सोनिया गांधी के बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हाल ही में नितिन गडकरी की एक टिप्पणी के लिए उनकी सराहना की थी. गडकरी ने कहा था, "जो घर नहीं संभाल सकता, वो देश भी नहीं संभाल सकता".
राहुल ने इसी टिप्पणी पर गडकरी की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने हिम्मत दिखाई है और उन्हें राफेल डील, किसानों की समस्याओं और संस्थानों पर पैदा हुए संकट पर भी टिप्पणी करनी चाहिए.
(इनपुटः PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Feb 2019,04:19 PM IST