मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनिया से ED की पूछताछ,कई कांग्रेस नेता हिरासत में,BJP बोली-घोटाले पर जवाब दें

सोनिया से ED की पूछताछ,कई कांग्रेस नेता हिरासत में,BJP बोली-घोटाले पर जवाब दें

Congress के सभी सांसदों ने गांधी प्रतिमा पर खड़े होकर प्रदर्शन किया

क्‍व‍िंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेस का सत्याग्रह</p></div>
i

कांग्रेस का सत्याग्रह

(फोटो: ट्टिटर)

advertisement

सोनिया गांधी से ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में तीसरे दौर की पूछताछ कर रही है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संसद में गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस द्वारा विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाले जाने पर कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

कांग्रेस की मांग है कि, संसद पर सरकार महंगाई, जीएसटी और अन्य मुद्दों पर चर्चा करे. कांग्रेस के नेता संसद के गेट नंबर एक पर प्रदर्शन करने के बाद विजय चौक पहुंचे. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा,

सिलेंडर 1053 रुपये का क्यों? दही-अनाज पर जीएसटी क्यों? सरसों का तेल 200 रुपये क्यों? महंगाई और बेरोजगारी पर सवाल पूछने के अपराध में राजा ने 57 सांसदों को गिरफ्तार और 23 सांसदों को निलंबित किया. राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बखूबी आता है.

कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन

कांग्रेस के सभी सांसदों ने गांधी प्रतिमा पर खड़े होकर प्रदर्शन किया, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने काले रंग का साफा पहन अपना विरोध दर्ज कराया. साथ ही कांग्रेस के निलंबित चार सांसदों ने गेट नंबर एक पर प्रदर्शन किया.

मंगलवार को ईडी की कार्रवाई के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी नेता विजय चौक पर ही धरने पर बैठे थे. कांग्रेस ने केंद्र पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया, वहीं धरने पर बैठे राहुल गांधी समेत कांग्रेस के करीब 250 लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, इनमें से 57 सांसद थे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा,

ईडी ने देश में आतंक मचा रखा है, ईडी का जो तमाशा हो रहा है देश के अंदर, पहले राहुल गांधी को बुलाया और आज तीसरे दिन सोनिया जी को बुलाया है. ईडी का आतंक है देश के अंदर और ये जो आतंक मचा रखा है इसका फैसला जल्दी होना चाहिए. इनका अलग ही तरीका है, तफ्तीश करने का भी, अरेस्ट करने का भी, बयान लेने का भी. इनको एक तरह से सीबीआई से ज्यादा पॉवर मिली हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी का पलटवार

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे सत्याग्रह की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आलोचना की है. जे.पी. नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस जो विषय उठा रही है वो न देश के लिए आवश्यक है न ही कांग्रेस पार्टी के लिए, बल्कि यह एक परिवार को बचाने का प्रयास है.

जेपी नड्डा ने कहा कि करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. उस घोटाले के बारे में उन्हें एजेंसियों को जवाब देना चाहिए, लेकिन यह परिवार अपने आपको देश से ऊपर, कानून से ऊपर समझता है इसलिए ये अपने आपसे की जा रही आवश्यक पूछताछ को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Jul 2022,01:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT