advertisement
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि वो इंदिरा गांधी की बहू हैं वो किसी से नहीं डरती. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने ये बयान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऑफिस में नेशनल हेराल्ड (National Herald) मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ी इंक्वायरी से पहले दिया है.
ED ने पूछताछ के लिए सोनिया गांधी को समन जारी किया था. इसके खिलाफ शशि थरूर, अशोक गहलोत, अजय माकन सचिन पायलट और पी चिदंबरम जैसे कई कांग्रेस नेताओं को विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है. ये वीडियो साल 2015 का है तब संसद के बाहर सोनिया गांधी ने नेशनल हेराल्ड केस में अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर ये बयान दिया था.
वीडियो शेयर कर Zee News ने दावा किया कि सोनिया गांधी ने ये बयान ED में पेशी से पहले दिया है.
InVID टूल का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 8 दिसंबर 2015 को Indian Express के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से नेशनल हेराल्ड केस को लेकर उनकी याचिकाओं को खारिज करने के बारे में उनसे सवाल पूछा गया. जिसे लेकर सोनिया गांधी ने ये बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वो इंदिरा जी की बहू हैं और वो किसी से नहीं डरतीं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)